बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: वोटिंग से पहले सरकार के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा, वोट नहीं देने की अपील - बिहार महासमर 2020

3 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. रोसड़ा विधानसभा सीट पर भी इसी दिन मतदान होगा. लेकिन एनडीए के लिए यहां से अच्छे संकेत नहीं आ रहे. नीतीश सरकार के खिलाफ बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने नुक्कड़ नाटक कर अपना विरोध जताया है.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Oct 31, 2020, 5:26 PM IST

समस्तीपुर:चुनाव के दौरान जनता की नाराजगी प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में मतदान है. लेकिन उससे ठीक पहले नीतीश सरकार के खिलाफ शिक्षकों का गुस्सा फूट पड़ा है.और वे नुक्कड़ नाटक के जरिये अपने आक्रोश को जनाक्रोश में बदलने की कोशिश कर रहे हैं.

नीतीश सरकार के खिलाफ गुस्सा
सरकार के खिलाफ बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने नुक्कड़ नाटक कर विरोध जताया है. वित्त रहित शिक्षकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं से जनविरोधी सरकार के खिलाफ मतदान करने की अपील की है.

पेश है रिपोर्ट

वित्तरहित शिक्षकों ने किया नुक्कड़ नाटक
वित्त रहित शिक्षकों ने नुक्कड़ नाटक कर अपना संदेश नेता और जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया है. संघ के कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि शिक्षा, शिक्षक, छात्र, किसान, मजदूर और बेरोजगार नौजवानों के प्रति सरकार संवेदनहीन है. बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक किशोर प्रसाद साधु ने कहा कि 715 माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक व कर्मी 40 वर्षों से सेवा दे रहे हैं. फिर भी सरकार अनदेखी कर रही है.ऐसे में उनके सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है.

वित्त रहित शिक्षकों का आंदोलन

रोसड़ा में आसान नहीं राह
रोसड़ा, समस्तीपुर जिले की महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों में से एक है. कभी यह आरजेडी का गढ़ हुआ करती थी. लेकिन, बाद में एक बार बीजेपी ने और एक बार कांग्रेस प्रत्याशी ने यहां से जीत हासिल की. हालांकि बीजेपी की स्थिति यहां काफी मजबूत मानी जाती है. लेकिन अब वित्त रहित शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details