समस्तीपुर: जिले के 10 विधानसभा सीटों पर तीसरे और आखिरी चरण में कल्याणपुर (सु), समस्तीपुर, वारिसनगर, मोरवा और सरायरंजन विधानसभा को लेकर मतदान होगा. तीसरे चरण के नामांकन को लेकर समस्तीपुर अनुमंडल कार्यालय में सभी तैयारी की जा रही हैं.
समस्तीपुर: तीसरे चरण में मतदान के लिए पांच विधानसभा सीटों पर 13 अक्टूबर से शुरू होगा नामांकन - Nomination for five assembly seats starts from October 13
जिले के 10 विधानसभा सीटों पर तीसरे और आखिरी चरण में कल्याणपुर (सु), समस्तीपुर, वारिसनगर, मोरवा और सरायरंजन विधानसभा को लेकर मतदान होगा.
तीसरे चरण के मतदान को लेकर जिले के पांच विधानसभा सीटों के लिए 13 अक्टूबर से नामांकन शुरु होगा. इसको लेकर आचार संहिता समेत कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत तमाम प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. खासतौर पर नामांकन के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार प्रभावी नियमों को लेकर सभी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
धारा 144 रहेगी प्रभावी
वहीं नामांकन के दौरान अनुमंडल कार्यालय के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 प्रभावी रहेगा. कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत नामांकन के दौरान उम्मीदवार के साथ महज दो लोग को ही निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय तक जाने की अनुमति होगी.