समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में जेडीयू का एक पोस्टर (JDU poster for 2024 elections in Samastipur) चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को एक रथ पर सवार दिखाया गया है. ललन सिंह रथ के सारथी बने हुए भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका में हैं और अर्जुन बने नीतीश कुमार को दिल्ली स्थित लाल किला ले जा रहे हैं. यह पोस्टर 2024 में जेडीयू के स्टैंड की कहानी बयां कर रही है.
ये भी पढ़ें: यूपी+बिहार= गयी मोदी सरकार, नीतीश कुमार के समर्थन में सपा का पोस्टर, जानें क्या बोली BJP
समस्तीपुर में दिखा नया पोस्टरः यह पोस्टर सोमवार को समस्तीपुर में युवा मांगे रोजगार' कार्यक्रम के तहत दिखाई दिया. इस कार्यक्रम में जेडीयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे हुए थे और उन्होंने खुद अर्जुन बने नीतीश और कृष्ण बने ललन सिंह का पोस्टर लगा रथ रवाना किया. नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इस बात इंकार करते रहे हैं कि 2024 में नीतीश कुमार पीएम पद की दावेदारी नहीं करेंगे. वहीं उनकी ही पार्टी के नेता ऐसे पोस्टर के साथ रथ को रवाना करते हैं. इसके कई मायने निकलते हैं और पार्टी की मंशा भी साफ नजर आती है.