समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर से सहरसा जा रही सवारी गाड़ीके सामने नीलगाय आ गई (Nilgai came in front of passenger train). समस्तीपुर पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर सहरसा रेलखंड पर बुधवार को अंगार घाट स्टेशन से आगे समस्तीपुर से सहरसा जा रही सवारी गाड़ी की चपेट में एक नीलगाय आ गई. जिससे नीलगाय का मलवा इंजन में फंस गया. हालांकि चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. हालांकि इस दौरान करीब एक घंटे तक ट्रेन अंगार घाट स्टेशन से आगे 27 नंबर रेलवे गुमटी के पास खड़ी रही. बाद में फाटक के चौकीदार और स्थानीय लोगों के सहयोग से नीलगाय के मलवा को इंजन से हटाया गया, तब जाकर ट्रेन सहरसा के लिए रवाना हुई.
ये भी पढ़ें:बस जान बच गई, पटना का यह वीडियो देखकर आप सन्न रह जाएंगे
ट्रेन के इंजन में नीलगाय फंसी: बताया गया है कि समस्तीपुर से खुली 05550 सवारी गाड़ी डिहुली गांव के पास रेल फाटक सं. 27A और 27 C के बीच गुजर रही थी. इसी दौरान एक नीलगाय रेल ट्रैक पर आ गई. चालक ने आपात ब्रेक लगाकर ट्रेन की स्पीड कम कर दी. हालांकि वह नीलगाय को नहीं बचा पाए. नीलगाय का मलवा इंजन में फंस गया, जिससे ट्रेन आगे नहीं बढ पायी. बाद मे फाटक चौकीदार और स्थानीय लोगों के सहयोग से नीलगाय को इंजन से निकालकर बाहर निकाला गया. इसके चलते ट्रेन लगभग एक घंटे तक खड़ी रही.
सवारी गाड़ी के सामने नीलगाय आ गई:घटना की पुष्टि करते हुए अंगारघाट स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि ट्रेन अंगारघाट स्टेशन से खुलने के बाद महज 2 की. मि. बाद रेल फाटक सं. 27A एवं 27C के बीच नीलगाय का अचानक रेल ट्रैक पर आ जाने से इंजन में टकराकर इंजन का आगे के हुक में बुरी तरह फंस गई. जिससे लगभग एक घंटा 5 मिनट के बाद चलकर मिनट पर नरहन स्टेशन पहुंची. उन्होंने बताया कि घटना में चालक सूझबूझ का परिचय देते हुए आपात ब्रेक लगाकर गाड़ी को हादसे का शिकार होने से बचाया.
ये भी पढ़ें: गया जंक्शन पर चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच घिसटती रही महिला, देखें हादसे का VIDEO