बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: हसनपुर में रात्रि प्रहरी की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी - सममस्तीपुर के हसनपुर में हत्या

जिले के हसनपुर में बेखौफ अपराधियों ने ईंट-भट्ठे पर कार्यरत चिमनी के रात्रि प्रहरी की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Mar 17, 2021, 9:25 AM IST

समस्तीपुर: जिले के हसनपुर थाना के बीरपुर स्थित कालिका ईंट उद्योग के रात्रि प्रहरी ब्रह्मदेव पासवान को अपराधियों ने सोमवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी. घटनास्थल से एक दर्जन खोखा बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें :गयाः पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर

हत्या कर फरारे हुए अपराधी
घटना हसनपुर थाना बीरपुर गांव की है. जानकारी के मुताबिक करीब 6 की संख्या में आये अपराधियों ने रात्रि प्रहरी ब्रह्मदेव पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर फायरिंग करते हुए सभी अपराधी फरार हो गये. गोली चलने की आवाज सुनकर चिमनी पर कार्य कर रहे अन्य मजदूर पहुंचे तो देखा कि ब्रह्मदेव पासवान का शव खून से लथपथ पड़ा है.

इसे भी पढ़ें: जमुई:वाहन जांच के दौरान उत्पाद पुलिस टीम पर हमला, SI सहित दो जवान घायल

अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा
घटना की जानकारी मिलते ही हसनपुर थाना प्रभारी अजित कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस ने घटना में संलिप्त अपराधियों की जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details