बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना के कहर के बीच समस्तीपुर से राहत की खबर, 10 हजार 512 लोग क्वारंटीन से बाहर - covid 19

जिले के अलग-अलग पंचायतों में बने क्वारंटीन सेंटर में अभी 546 लोग, जबकि आपदा राहत केंद्रों में 427 लोगों को रखा गया है. वैसे विभागीय जानकारी के अनुसार इन लोगों में भी कोरोना के कोई लक्षण अब तक नहीं देखे गए हैं.

समस्तीपुर
जिले को राहत

By

Published : Apr 22, 2020, 3:37 PM IST

समस्तीपुर: देश और राज्य में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच जिले से राहत की खबर है. 10 हजार 512 लोगों को होम क्वारंटीन से मुक्ति मिल गई है. अब महज 111 संदिग्ध ही यहां निगरानी में रखे गए हैं. वहीं, अब तक जिले में 278 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

10 हजार 512 मरीज होम क्वारंटीन से बाहर
जिले में विदेश और दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की निगरानी सख्ती से की जा रही है. आंकड़ों के अनुसार अब तक यहां विदेश से 231 लोग आए हैं, वहीं, दूसरे राज्यों से करीब 11 हजार 596 लोग आए हैं. वैस कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच अगर जिले की बात की जाये तो जिले के लिए राहत की खबर है. हालांकि, यहां 14 दिनों तक क्वारंटीन सेंटर्स में रखने के बाद कई लोगों को होम क्वारंटीन में भेजा गया था. जिला स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जांच के बाद करीब 10 हजार 512 लोगों को होम क्वारंटीन से भी मुक्ति मिल गयी है. जबकि करीब 111 लोग अभी भी होम क्वारंटीन हैं.

जिले के अलग-अलग पंचायतों में बने क्वारंटीन सेंटर में अभी 546 लोग, जबकि आपदा राहत केंद्रों में 427 लोगों को रखा गया है. वैसे विभागीय जानकारी के अनुसार इन लोगों में भी कोरोना के कोई लक्षण अबतक नहीं देखे गए हैं.

घर-घर सर्वे जारी
गौरतलब है जिले में अबतक करीब 278 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव है. वहीं, विदेश यात्रा से लौटे सभी 231 लोग होम क्वारंटीन से भी मुक्त हो चुके हैं. सभी पूरी तरह स्वस्थ्य हैं. जिले में लगातार संदिग्ध रोगियों के पहचान के लिए घर-घर सर्वे कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details