समस्तीपुर: देश और राज्य में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच जिले से राहत की खबर है. 10 हजार 512 लोगों को होम क्वारंटीन से मुक्ति मिल गई है. अब महज 111 संदिग्ध ही यहां निगरानी में रखे गए हैं. वहीं, अब तक जिले में 278 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
10 हजार 512 मरीज होम क्वारंटीन से बाहर
जिले में विदेश और दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की निगरानी सख्ती से की जा रही है. आंकड़ों के अनुसार अब तक यहां विदेश से 231 लोग आए हैं, वहीं, दूसरे राज्यों से करीब 11 हजार 596 लोग आए हैं. वैस कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच अगर जिले की बात की जाये तो जिले के लिए राहत की खबर है. हालांकि, यहां 14 दिनों तक क्वारंटीन सेंटर्स में रखने के बाद कई लोगों को होम क्वारंटीन में भेजा गया था. जिला स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जांच के बाद करीब 10 हजार 512 लोगों को होम क्वारंटीन से भी मुक्ति मिल गयी है. जबकि करीब 111 लोग अभी भी होम क्वारंटीन हैं.