बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में एक साथ मिले 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 39 - डीएम शशांक शुभंकर

समस्तीपुर में गुरुवार को एक साथ 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 39 हो गई है.

corona positive patient in samastipur
corona positive patient in samastipur

By

Published : May 21, 2020, 7:36 PM IST

समस्तीपुर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को जहां जिले में 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे. वहीं, गुरुवार को 23 मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन सतर्क और सजग हो गया है. सभी लोगों को एंबुलेंस के जरिए आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार रोसरा में चार, उजियारपुर में चार, दलसिंहसराय में तीन, मोरवा में नौ, समस्तीपुर में दो और ताजपुर में एक मरीज मिले हैं.

पॉजिटिव मरीज की संख्या हुई 39
गुरुवार को 23 लोगों की जांच रिपोर्ट आयी है. जिसमें सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव है. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 39 हो गई है. जिसमें 3 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 36 लोग अभी कोरोना से संक्रमित है. डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि गुरुवार को कुल 23 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिसमें रोसड़ा के चार लोग कोलकाता से आए थे. वहीं, उजियारपुर के चार लोगों में से एक कोलकाता, एक तमिलनाडु, एक महाराष्ट्र और एक नोएडा से आए थे.

जानकारी देते डीएम

दूसरे राज्य से आए थे लोग
डीएम ने कहा कि दलसिंहसराय में तीन लोगों में से एक मुंबई, एक दिल्ली और एक दलसिंहसराय के सब्जी विक्रेता का रेंडम सेंपलिंग किया गया था. वहीं, मोरवा में 9 लोग सूरत से आए थे. जबकि समस्तीपुर में 2 मरीज कोलकाता से आए हैं. साथ ही ताजपुर में एक मरीज सूरत से आया था. ये सभी लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

दवा छिड़काव करने का निर्देश
डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 39 हो गई है. जिसमें तीन लोग ठीक हो चुके हैं. 36 लोगों को शहर के आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट करा दिया गया है. वहीं इसको लेकर सभी क्वॉरेंटाइन कैंप के आसपास सेनेटाइजिंग कराया जा रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों के साथ आपात बैठक भी की है. सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में युद्धस्तर पर दवा छिड़काव करने का निर्देश जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details