समस्तीपुर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को जहां जिले में 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे. वहीं, गुरुवार को 23 मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन सतर्क और सजग हो गया है. सभी लोगों को एंबुलेंस के जरिए आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार रोसरा में चार, उजियारपुर में चार, दलसिंहसराय में तीन, मोरवा में नौ, समस्तीपुर में दो और ताजपुर में एक मरीज मिले हैं.
पॉजिटिव मरीज की संख्या हुई 39
गुरुवार को 23 लोगों की जांच रिपोर्ट आयी है. जिसमें सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव है. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 39 हो गई है. जिसमें 3 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 36 लोग अभी कोरोना से संक्रमित है. डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि गुरुवार को कुल 23 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिसमें रोसड़ा के चार लोग कोलकाता से आए थे. वहीं, उजियारपुर के चार लोगों में से एक कोलकाता, एक तमिलनाडु, एक महाराष्ट्र और एक नोएडा से आए थे.