बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur Crime: 8 धुर जमीन के लिए पुजारी की हत्या, भतीजे ने पीट-पीटकर मार डाला - nephew kill uncle in Samastipur

सालों से चली आ रहे जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर मंदिर (Temple) में सोये पुजारी की भतीजे ने मौत के घाट उतार दिया. वो भी मात्र आठ धुर जमीन (Land Dispute) के लिए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पुंचकर मामले की जांच करते हुए, भतीजे को गिरफ्तार कर लिया.

जमीन विवाद में भतीजे ने पुजारी चाचा को उतारा मौत के घाट
जमीन विवाद में भतीजे ने पुजारी चाचा को उतारा मौत के घाट

By

Published : Jun 19, 2021, 3:47 PM IST

समस्तीपुर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil Police Station) के नक्कू स्थान के पास हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) के पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वो भी मात्र आठ धुर जमीन के लिए (Land Dispute) पुजारी की हत्या कर दी गई. मामला समस्तीपुर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की है.

ये भी पढ़ें-SAMASTIPUR: पटोरी में माइक्रो फाइनेंस कर्मियों से 7 लाख रुपए की लूट

जमीन विवाद में हत्या
बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में भतीजे ने मंदिर में सो रहे पुजारी सुरेंद्र राय की पीट-पीटकर हत्या कर दी. ग्रामीणों का कहना है कि 8 धुर जमीन को लेकर यह परिवार वर्षों से झगड़ रहे थे, बीती रात उसके भतीजे अनिल कुमार ने पहले घर पर मारपीट की, फिर मंदिर में जाकर अपने पुजारी चाचा की हत्या कर दी.

जमीन विवाद में भतीजे ने पुजारी चाचा को उतारा मौत के घाट

ये भी पढ़ें-HDFC बैंक लूटकांड: गिरफ्तार गैंग कई जिलों में डकैती की घटना को दे चुका है अंजाम, इस तरह बनाया था गिरोह

आरोपी भतीजा गिरफ्तार
सबेरे जब भक्त मंदिर में पूजा करने के लिए आए, तो पुजारी का शव देखकर दंग रह गए. वहीं इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, पुलिस मौके पर पहुंचकर, मामले की तहकीकात करते हुए भतीजा अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मृतक पुजारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें-कर्जदार से बचने के लिए सीएसपी संचालक ने रची थी लूट की साजिश, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

आपराधिक घटनाओं में वृद्धि
जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोग भयभीत है. वहीं कई मामलों को पुलिस ने सुलझा लिया है. तो कई घटनाओं में शामिल अपराधी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. वहीं समस्तीपुर पुलिस (Samastipur Police) ने बिहार में सबसे बड़े बैंक लूटकांड (Bank Robbery) की घटना को अंजाम देने वाले गैंग का भंडाफोड़ (Gang Busted) किया है. वैशाली के जढुआ में 10 जून को हुए HDFC बैंक में 1 करोड़ 19 लाख रुपये की लूट मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मास्टमाइंड समेत 3 लुटरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूट की रकम को भी बरामद कर लिया है.

एक और बड़ी घटना को पुलिस ने सफलतापूर्वक सुलझा लिया है. जेडीयू (JDU) के पूर्व सांसद (Former MP) सह जिलाध्यक्ष अजमेर देवी के भाई सीएसपी संचालक सुनील कुमार की हत्या मामले का खुलासा करते हुए चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं समस्तीपुर (Samastipur) के दलसिंहसराय थाना पुलिस ने झूठी शिकायत दर्ज कराने वाले सीएसपी (CSP) संचालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कर्जदार से बचने के लिए उसने लूट की झूठी कहानी रची थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details