समस्तीपुर:शिवाजी नगर प्रखंड में सात निश्चय योजना से 'हर घर नल का जल' योजना का हाल बेहाल है. अधिकांश वार्डों में योजना का काम अधूरा पड़ा हुआ है. जिन वार्डों में काम पूरा करा लिया गया है. वहां भी ठीक से जलापूर्ति शुरू नहीं हो पाई है.
कई गांव के लोग पीने के लिए शुद्ध जल के लिए तरस रहे हैं, तो कहीं नल जल के पानी से खेत पटवान हो रहा तो कहीं मवेशी को नहलाया जा रहा है. नल जल योजना के अधूरे कार्य के कारण कई गांव के लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. इस कारण लोगों में नाराजगी दिख रही है.
ये भी पढ़ें:MSP था, MSP है और MSP रहेगा... खत्म कीजिए आंदोलन: PM मोदी
नल-जल योजना का लाभ नहीं मिलने के कारण मंहगे पानी खरीदने के लिए लोग मजबूर है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार की 'हर घर नल का जल' योजना धरातल पर कछुआ की चाल से चल रहा है. इस योजना के कार्य को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. कहीं नल जल योजना के कार्य में अनियमितता बरती गई तो कहीं राशि उठाव के बावजूद अब तक कार्य शुरू भी नहीं किया गया. अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र निर्धारित कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बावजूद अधूरे योजना के कार्य में तेजी नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ें:मोतिहारी सामूहिक दुष्कर्म-हत्या मामला: दो आरोपी गिरफ्तार