बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष ने माइक को बनाया हथियार, गाना गाकर लोगों को कर रहे जागरूक - मुसरीघरारी थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह

पुलिस कोरोना के खिलाफ फ्रंटलाइन वारियर्स की भूमिका में है. लॉकडाउन अनुपालन कराना, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेंन करवाने में पुलिसवालों की भूमिका सबसे अहम है. इस दौरान पुलिस अधिकारी थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह गाना गाकर लोगों को कोरोना के खिलाफ जंग में प्रेरित कर रहे हैं.

samstipur
थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह

By

Published : Apr 12, 2020, 11:29 PM IST

समस्तीपुर: आमतौर पर पुलिस के डंडे और तरह-तरह से लॉक डाउन लागू कराने की तस्वीर देखने को मिलती है. लेकिन मुसरीघरारी थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने माइक को हथियार बना कर कोरोना से बचने की अहम जानकारी दे रहे हैं. वहीं, गाना गा कर लोगों में जागरूकता फैला रहे हैं. इन दिनों इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. साथ ही पुलिस के नए चेहरे की तारीफ भी हो रही है.

थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह बीच सड़क पर माइकिंग के जरिए लोगों को कोरोना के खिलाफ अपने-अपने घरों में रहने की सलाह देते हैं. हल्के-फुल्के शब्दों में लोगों को मनोरंजक अंदाज मे सब कुछ बताते हैं. 'जिंदगी हर कदम एक नई जंग है जीत जाएंगे हम सब अगर संग हैं' की तान छेड़ते है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. थानाध्यक्ष कोरोना के खिलाफ जारी जंग में लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की बात कह कोरोना पर जीत को सुनिश्चित बता रहे हैं.

गाना गाकर लोगों को जागरूक कर रहे थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह

समस्तीपुर की सीमा सील, अलर्ट पर प्रशासन
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी है. खासतौर से बेगूसराय और सीवान जिले में कोरोना वायरस के कई मरीज मिलने के बाद इनकी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. फिलहाल, समस्तीपुर में कोरोना का एक भी पॉजिटिव मामला सामेन नहीं आया है. लेकिन पड़ोसी जिला बेगूसराय में कई मामलों के मिलने के बाद जिला पूरी तरह अलर्ट मोड में है. जिले के सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details