समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एकयुवक की हत्याहो (murder of young man in samastipur) गई. जिले के विभूतिपुर में 24 घंटे के अंदर यह दूसरी हत्या है. यहां देसरी दुर्गा स्थान के पास युवक की तेज धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान गांव के ही स्वर्गीय नाम रामनंदन राय के पुत्र दीपक राय 40 वर्ष के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर विभूतिपुर थाना मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर: मारपीट में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
समस्तीपुर में 24 घंटे के अंदर दूसरी हत्या धारदार हथियार से मारकर की गई हत्याः समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देसरी दुर्गा स्थान के पास 24 घंटा के अंदर दूसरी हत्या की घटना हुई है. मंगलवार रात बदमाशों ने तेज धारदार हथियार से सिर पर वार कर एक युवक की हत्या कर दी. सुबह दुर्गा स्थान के पास लाश देख इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. बताया गया है कि युवक ने तीन दिन पूर्व ही अपनी जमीन बेची थी. माना जा रहा है कि जमीन का पैसा लेने के बाद युवक की गला काट कर हत्या की गई है. संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है कि जमीन लिखा लेने के बाद पैसा मांगे जाने पर उसकी हत्या की गई है.
जमीन बेचने को लेकर हत्या की आशंकाः घटना के संबंध में बताया गया है कि युवक के पिता की मौत हो चुकी है. वह भाई में अकेला था. उसके घर में बूढ़ी मां है. युवक की शादी भी नहीं हुई है. इस कारण युवक अपनी जमीन बेच बेचकर जीविका चलाता था. लोगों का कहना है कि धीरे-धीरे उसने अपनी सभी जमीने बेच ली थी. तीन दिन पहले भी उसने कुछ बची हुई जमीन बेची थी. बताया गया है कि शाम में वह करीब 7:00 बजे घर से निकला था, लेकिन रात भर वह घर नहीं लौटा. सुबह शौच के लिए निकले लोगों ने सड़क किनारे उसका शव खून से लथपथ देखा, तो मामले की जानकारी गांव के लोगों को दी.
इलाके में 24 घंटे के अंदर दो हत्या से दहशतः घटना की सूचना पर विभूतिपुर थाना अध्यक्ष संदीप पाल दल बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस छानबीन में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. परिवार वाले अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. गौरतलब हो कि इसी गांव में दुर्गा स्थान के पास ही मंगलवार को भी बेगूसराय के एक युवक की बेल्ट से गला घोट कर हत्या कर दी गई थी. 24 घंटे के अंदर गांव में दो लोगों की हत्या से दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.
"शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. परिवार वाले अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है"- संदीप पाल, थानाध्यक्ष, विभूतिपुर थाना