बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भूमि विवाद में युवक की हत्या, 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार - भूमि विवाद में युवक की हत्या

पुरुषोत्तमपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई भूमि विवाद की घटना हुई. इसमें एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. इलाज के लिए पटना जाने के क्रम में युवक की मौत हो गई.

samastipur
युवक की हत्या

By

Published : Apr 16, 2020, 11:02 PM IST

समस्तीपुर:जिले के कल्याणपुर थाने में भूमि विवाद में मारपीट की घटना हुई है. इस मारपीट में गंभीर रुप से घायय एक युवक की मौत हो गई है. वहीं, मृतक के पिता ने लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जांच में जुटी पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में घायल कैलाश राय का 20 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार को इलाज के लिए दरभंगा से पटना रेफर कर दिया गया. दरभंगा से पटना जाने के दौरान रास्ते में ही संतोष राय की मौत हो गई.

दो आरोपी गिरफ्तार

मृतक पिता कैलाश राय ने इस मामले में कल्याणपुर थाना में 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी मे राजा राय, बतहु राय, वीरेंद्र राय, रीना देवी, लीलू देवी का नाम शामिल है. वहीं, पुलिस ने राजा राय और वीरेंद्र राय को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया की नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details