समस्तीपुर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हकीमाबाद गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृत युवक की पहचान जितवारपुर निजामत गांव के रहने वाले रामवृक्ष राय के 28 वर्षीय पुत्र दिवाकर राय के रूप में की गई है. उसके गर्दन पर दो गोली के निशान और शरीर के कई हिस्से में लोहे की रॉड के निशान भी होने की बात बताई जा रही है.
गंडक नदी के किनारे मिला शव
बताया जाता है कि दिवाकर रविवार की शाम से ही गायब था. इसकी सूचना मुफस्सिल पुलिस को दे दी गई थी और परिवार के लोग खोजबीन में जुटे हुए थे. लोगों ने हकीमाबाद बूढ़ी गंडक नदी किनारे एक शव मिलने की सूचना परिजनों को दी. परिजन मौके पर पहुंचे तो दिवाकर राय के रूप में पहचान की गई. सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुट गई है.