बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बालिका वधू बनने से बची नाबालिग, डीएम के पहल पर चाइल्ड लाइन ने लिया एक्शन - Minor Girl Marriage in Samastipur

बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ सरकार लगातार सामाजिक अभियान चला रही है. लेकिन आज भी समाज से यह सामाजिक कुरीति पूरी तरह से समाप्त नहीं हो पाई है. कुछ ऐसा ही एक मामला समस्तीपुर जिले में सामने आया है. जहां एक नाबालिग बच्ची की शादी (Minor Girl Marriage in Samastipur) की जा रही थी. पढ़ें पूरी खबर...

समस्तीपुर में नाबालिग का विवाह
समस्तीपुर में नाबालिग का विवाह

By

Published : May 4, 2022, 5:26 PM IST

समस्तीपुर:बिहार में बाल विवाह (Child Marriage in Bihar) को लेकर सख्त कानून बनाए गए हैं. बावजूद इसके आज भी बाल विवाह के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना (Musrigharari Police Station) क्षेत्र का है. जहां एक नाबालिग बच्ची की शादी जबरदस्ती की जा रही थी. लेकिन गांव के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए डीएम को इसकी जानकारी दे दी और बच्ची का जीवन खराब होने से बचा लिया.

यह भी पढ़ें:तीसरी शादी करने जा रहा था शख्स, बेटी को गोद में लेकर पहुंची दूसरी पत्नी ने तुड़वाया रिश्ता

शादी रोकने पहुंची पुलिस:जानकारी के मुताबिक मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ वार्ड नंम्बर 11 में एक नाबालिग बच्ची की शादी की तैयारी चल रही थी. ग्रामीणों को इस बात की भनक लग गई और घटना की सूचना जिले के डीएम को दी गई. डीएम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए चाइल्ड लाइन के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को मौके पर भेजा. पुलिस ने मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए शादी को रूकवा दिया. हालांकि, बच्ची के परिजन शादी के लिए जिद पर अड़े रहे. लेकिन पुलिसया दवाब के कारण उनकी एक नहीं चली.

यह भी पढ़ें:VIDEO: सिवान में दहेज के लिए दंगल, बाइक नहीं दी तो बारात लेकर लौटा दूल्हा, लड़की वालों को पीटा

ग्रामीणों ने दिखाई तत्परता:इस बाल विवाह को रोकने में ग्रामीणों ने अहम भूमिका निभाई. यदि वे डीएम को इसकी जानकारी नहीं देते तो एक नाबालिग की शादी नहीं रुक पाती. बता दें कि बिहार में बाल विवाह रोकने के लिए कड़े काननू बनाए गए हैं. ऐसा करते पाए जाने वाले दोषियों पर कारावास सहित आर्थिक जुर्माना का प्रावाधान है. इसके अलावा शादी में शरीक होने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जाती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details