समस्तीपुर:बिहार में बाल विवाह (Child Marriage in Bihar) को लेकर सख्त कानून बनाए गए हैं. बावजूद इसके आज भी बाल विवाह के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना (Musrigharari Police Station) क्षेत्र का है. जहां एक नाबालिग बच्ची की शादी जबरदस्ती की जा रही थी. लेकिन गांव के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए डीएम को इसकी जानकारी दे दी और बच्ची का जीवन खराब होने से बचा लिया.
यह भी पढ़ें:तीसरी शादी करने जा रहा था शख्स, बेटी को गोद में लेकर पहुंची दूसरी पत्नी ने तुड़वाया रिश्ता
शादी रोकने पहुंची पुलिस:जानकारी के मुताबिक मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ वार्ड नंम्बर 11 में एक नाबालिग बच्ची की शादी की तैयारी चल रही थी. ग्रामीणों को इस बात की भनक लग गई और घटना की सूचना जिले के डीएम को दी गई. डीएम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए चाइल्ड लाइन के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को मौके पर भेजा. पुलिस ने मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए शादी को रूकवा दिया. हालांकि, बच्ची के परिजन शादी के लिए जिद पर अड़े रहे. लेकिन पुलिसया दवाब के कारण उनकी एक नहीं चली.