समस्तीपुर:जिले मेंबिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 के सफल संचालन के लिए एक बैठक की गई. ये बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जितवारपुर डीआरसीसी भवन में हुई. इस बैठक में परीक्षा के सफल संचालन को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए गए.
1. जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा दिनांक 01.02.2021 से 13.02.2021 तक कार्यक्रम अनुसार संचालित होगी. वहीं, परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार समस्तीपुर जिला अंतर्गत समस्तीपुर सदर अनुमंडल के 56, रोसरा अनुमंडल के 13, दलसिंहसराय अनुमंडल के 06 और पटोरी अनुमंडल के 07 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पाली में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे दोपहर और दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा संचालित की जाएगी.
2. परीक्षा कार्य में लगे सभी पदाधिकारियों, केंद्र अधीक्षकों और कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वो हर स्तर पर कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए पूरी तरह से सहयोग देंगे.
3. विधि व्यवस्था संधारण और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर एक से अधिक स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा रही है.
4. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन कराने के लिए परीक्षा केंद्रों की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए जोन और सुपर जोन में बांट कर जोनल दंडाधिकारी/ सुपर जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति पुलिस बल के साथ की गई है.
5. भौगोलिक स्थिति के अनुसार परीक्षा केंद्रों को संबद्ध करते हुए गस्ती दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा रही है.
6. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्राप्त निर्देश के आलोक में परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था संधारण के साथ-साथ कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए सशस्त्र बल आदि की प्रतिनियुक्ति की जानी है.
7. परीक्षा कार्यक्रम अनुसार परीक्षा दिवस को सदर अनुमंडल कार्यालय समस्तीपुर में जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया जाता है. इसलिए 5 जहों पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. इनका संपर्क नंबर जारी किया गय है.
- जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06274 -222099 है.
- रोसरा अनुमंडल नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06275-222244 है.
- दलसिंहसराय अनुमंडल नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06278-221303 है.
- पटोरी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06278-234424 है.
- नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर रहेंगे है.
8. अनुमंडल पदाधिकारी, समस्तीपुर पदाधिकारी और कर्मियों को आवश्यकता के अनुसार अपने स्तर से अतिरिक्त पदाधिकारियों या कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है.
9. प्रतिनियुक्त सुपर जोनल और जोनल दंडाधिकारी परीक्षा प्रारंभ होने के 1 दिन पूर्व सभी केंद्रों में परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की समीक्षा कर लेंगे. परीक्षा के दिन अपने संबंधित परीक्षा केंद्रों का लगातार भ्रमण करते रहेंगे. वहीं, परीक्षा केंद्रों पर व्यापक निगरानी रखेंगे. किसी परीक्षा केंद्र पर कदाचार का प्रयास किया जाता है तो दोषी के खिलाफ नियमानुसार विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें- BSEB ने मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का कार्यक्रम किया जारी