समस्तीपुर:दोस्ती और प्यार जैसे एहसास को समेटे वेलेंटाइन डे (Valentines Week Start) जैसे खास पल अब बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं रहे. छोटे शहरों में भी इसकी रौनक देखने को मिलने लगी है. बदलते वक्त के साथ इसका क्रेज युवाओं पर बढ़ता जा रहा है. बिहार के समस्तीपुर में वेलेंटाइन वीक की शुरूआत (Valentines Week Begins In Samastipur) के साथ ही बाजार में खास तरह की तैयारी देखने को मिली.
ये भी पढ़ें-प्यार के सप्ताह की हुई शुरुआत, रोज डे आज, गुलाब हुए महंगे
14 फरवरी को वेलेंटाइन डे युवाओं के लिए काफी मायने रखता है. वक्त के साथ अब छोटे शहरों में भी इसका क्रेज बढ़ा है. बाजार भी इस खास पल को लेकर अपनी खास तैयारी में जुटा है. रोज डे के साथ शुरू होने वाले इस वेलेंटाइन वीक में, सबसे आकर्षण का केंद्र फूलों का बाजार ही होता है. जिले में फूलों की दुकानों पर खूबसूरत गुलाब के बुके और फूल सजने लगे है.
तारीख | वेलेंटाइन सप्ताह |
7 फरवरी | रोज डे |
8 फरवरी | प्रपोज डे |
9 फरवरी | चॉकलेट डे |
10 फरवरी | टेडी डे |
11 फरवरी | प्रॉमिश डे |
12 फरवरी | हग डे |
13 फरवरी | किस डे |
14 फरवरी | वेलेंटाइन डे |