बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वेलेंटाइन डे पर बढ़ी बाजारों की रौनक, सज गईं गिफ्ट और फूलों की दुकान - Valentines week in samastipur

समस्तीपुर में 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के लिए फूलों की दुकानों पर रौनक बढ़ गई है. इसके साथ ही गिफ्ट की दुकानों पर भी वेलेंटाइन डे का क्रेज देखने को मिल रहा है. रंग बिरंगे गिफ्ट से दुकानें सज गई हैं. पढ़ें पूरी खबर.

वैलेंटाइन डे
वैलेंटाइन डे

By

Published : Feb 13, 2022, 10:46 PM IST

समस्तीपुर:दोस्ती और प्यार जैसे एहसास को समेटे वेलेंटाइन डे (Valentines Week Start) जैसे खास पल अब बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं रहे. छोटे शहरों में भी इसकी रौनक देखने को मिलने लगी है. बदलते वक्त के साथ इसका क्रेज युवाओं पर बढ़ता जा रहा है. बिहार के समस्तीपुर में वेलेंटाइन वीक की शुरूआत (Valentines Week Begins In Samastipur) के साथ ही बाजार में खास तरह की तैयारी देखने को मिली.

ये भी पढ़ें-प्यार के सप्ताह की हुई शुरुआत, रोज डे आज, गुलाब हुए महंगे

14 फरवरी को वेलेंटाइन डे युवाओं के लिए काफी मायने रखता है. वक्त के साथ अब छोटे शहरों में भी इसका क्रेज बढ़ा है. बाजार भी इस खास पल को लेकर अपनी खास तैयारी में जुटा है. रोज डे के साथ शुरू होने वाले इस वेलेंटाइन वीक में, सबसे आकर्षण का केंद्र फूलों का बाजार ही होता है. जिले में फूलों की दुकानों पर खूबसूरत गुलाब के बुके और फूल सजने लगे है.

तारीख वेलेंटाइन सप्ताह
7 फरवरी रोज डे
8 फरवरी प्रपोज डे
9 फरवरी चॉकलेट डे
10 फरवरी टेडी डे
11 फरवरी प्रॉमिश डे
12 फरवरी हग डे
13 फरवरी किस डे
14 फरवरी वेलेंटाइन डे

खूबसूरत फूलों के साथ-साथ इस वेलेंटाइन वीक में चॉकलेट, टैडीवीयर और अन्य गिफ्ट की मांग भी बढ़ जाते हैं. जिले के प्रमुख गिफ्ट दुकानों ने इस खास दिन के लिए अपनी अलग ही तैयारी की है. वैसे कोरोना के कारण इस वर्ष बाजार थोड़ा प्रभावित हुआ है. अभी बाजार में बंगाल और बंगलुरू से आये खास गुलाब युवा खरीदारों को खूब लुभा रहा है.

ये भी पढ़ें-वेलेंटाइन-डे पर रोमांटिक हुए लालू यादव, लिखा- तेरे दर पर सनम चले आये

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details