समस्तीपुर:जिले में रविवार को मैना नाग पंचमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. आज के दिन लोग नाग देवता की पूजा करते के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं.
समस्तीपुर: विभिन्न जगहों पर मनाया गया मैना नाग पंचमी का त्योहार - Maina Nag Panchami
जिले में रविवार को मैना नाग पंचमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सावन मास में नाग की पूजा का खास महत्व है.
samastipur
सावन में है नाग पूजन का खास महत्व
सावन मास के इस त्योहार की धार्मिक मान्यताएं भी हैं. धर्म ग्रंथों में उल्लेख है कि शेषनाग का निवास बैकुंठ में है. भगवान विष्णु के साथ सदैव रहने वाले शेषनाग अपने सिर पर पृथ्वी को उठाए हुए हैं. सावन मास में नाग की पूजा का खास महत्व है.
जिले के शिवाजी नगर प्रखंड के करियान गांव में सावन मास में होने वाले इस मैना नाग पंचमी पर्व पर नदी से जहरीले सांप निकालकर लोग उसकी पूजा-अर्चना करते हैं. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण नदी नहीं जाकर मंदिर से ही सांप लाकर उनकी पूजा की गई. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मैना नाग पंचमी के अवसर पर नाग देवता की पूजा करने से नाग देवता की लोगों पर कृपा बनी रहती है.