समस्तीपुरः समस्तीपुर सुरक्षित और उजियारपुर सीट पर सियासत गर्म है. जैसे-जैसे नतीजे आते जा रहे हैं. समस्तीपुर सीट से एनडीए प्रत्याशी रामचंद्र पासवान को बढ़त मिल रही है. लेकिन यहां से महागठबंधन उम्मीदवार अभी भी जीत का दावा कर रहे हैं.
समस्तीपुर सुरक्षित सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने किया जीत का दावा
डॉ अशोक कुमार यहां से अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. ईटीवी भारत सवांददाता से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह सीट एनडीए के हाथ से निकलने वाली है.
कांग्रेस उम्मीदवार
समस्तीपुर सुरक्षित सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अशोक कुमार यहां से अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. ईटीवी भारत सवांददाता से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह सीट एनडीए के हाथ से निकलने वाली है. नतीजे महागठबंधन के पक्ष में ही होंगे.
गौरतलब है की डॉ अशोक कुमार 2014 की जंग में रामचंद्र पासवान से महज 6 हजार वोट से पीछे रह गए थे. शुरूआती नतीजे एलजेपी प्रत्याशी रामचंद्र पासवान के पक्ष में नजर आ रहे हैं. बावजूद कांग्रेस अपनी जीत का लगातार दावा कर रही है.