बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LJP का बंपर ऑफर- 25 हजार सदस्य बनाइए और MLA का टिकट ले जाइए

लोजपा के टिकट रणनीति पर लोजपा नेता नीरज भारद्वाज ने कहा कि लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने जमीनी कार्यकर्ताओं को हक देने का काम किया है.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Jan 17, 2020, 10:13 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 11:28 PM IST

समस्तीपुर: पार्टी टिकट को लेकर आम तौर पर नेताओं को हंगामा करते देखा जाता है. लेकिन बिहार में लोजपा ने अनोखा ऑफर निकाली है. पार्टी के 25 हजार नये सदस्य बनाइए और बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की टिकट ले जाइए.

लोजपा के संयोजक संजय सिंह ने कहा कि इस बार लोजपा ने कई बदलाव किए हैं. कई चीजों को लेकर गठन बनाया गया है. नये कार्य समिति में वरिष्ठ साथी को स्थान दिया जा रहा है. पार्टी की टिकट को लेकर भी नई रणनीति बनाई गई है. जो भी 25 हजार नये सदस्य बनाएंगे. उनको पार्टी विधानसभा चुनाव में टिकट देगी.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:80 सालों का इंतजार खत्म, अब कोसी और मिथिलांचल के बीच दौड़ेगी रेल

'पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न'
वहीं, लोजपा के टिकट रणनीति पर लोजपा नेता नीरज भारद्वाज ने कहा कि लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने जमीनी कार्यकर्ताओं को हक देने का काम किया है. उन्होंने ऐलान किया कि जो भी क्षेत्र में 25 हजार सदस्य बनाएगा. उसे प्राथमिकता दी जाएगी. उसको विधानसभा चुनाव लड़ने लिए पार्टी की टिकट दिया जाएगा. इस ऐलान के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भर गया है. गांव-गांव में कार्यकर्ता पार्टी के सदस्य बना रहे हैं.

Last Updated : Jan 17, 2020, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details