बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: LJP प्रत्याशी रामचंद्र पासवान को मिला जीत का प्रमाण पत्र, कार्यकर्ताओं में जश्न

रामचंद्र पासवान ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ अशोक राम को पछाड़ते हुए 2,51,444 मतों से विजय हासिल की है.

रामचंद्र पासवान, एलजेपी प्रत्याशी

By

Published : May 23, 2019, 8:38 PM IST

समस्तीपुरः एलजेपी प्रत्याशी रामचंद्र पासवान ने समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से अपार मतों से जीत हासिल की है. प्रमाण पत्र मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. एलजेपी प्रत्याशी रामचंद्र पासवान चौथी बार सांसद बने हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी को 3,10,016 मत
रामचंद्र पासवान ने इस बार अपार बहुमत से जीत हासिल की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ अशोक राम को पछाड़ते हुए 2,51,444 मतों से विजय हासिल की है. एलजेपी प्रत्याशी रामचंद्र पासवान को 5 लाख 61 हजार 460 मत प्राप्त हुए. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 3,10,016 मत प्राप्त हुए हैं.

बयान देते रामचंद्र पासवान, एलजेपी प्रत्याशी

कार्यकर्ताओं ने खूब उड़े रंग गुलाल
रामचंद्र पासवान मतगणना समाप्त होने के बाद प्रमाण पत्र लेकर जैसे ही बाहर निकले कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. सभी कार्यकर्ता कॉलेज परिसर में ही जमकर नारेबाजी करने लगे. रंग गुलाल से उन्हें सात रंगों में रंग दिया और फूल मालाओं से लाद दिया.

जीत का श्रेय प्रधानमंत्री के विकास को- रामचंद्र पासवान
वहीं, रामचंद्र पासवान ने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री के विकास और किए गए कामों को दिया है. साथ ही उन्होंने रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि जो लोग एनडीए के बारे में बोलते थे, आज उनका खाता नहीं खुला पाया है. अब वह अपने बारे में सोचें. वहीं, इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details