समस्तीपुर:सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी कारोबारी शराब की अवैध तस्करी करने में लगे हैं. वहीं पुलिस भी लगातार मुस्तैदी से इन कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सिंघिया थाना अंतर्गत आंखों पुर गांव में छापेमारी कर 437 बोतल शराब बरामद की है. वहीं पुलिस के आने की जानकारी मिलते ही कारोबारी फरार हो गया.
समस्तीपुर: 437 बोतल शराब बरामद, कारोबारी फरार - कारोबारी फरार
जिले के सिंघिया थाना अंतर्गत आंखोंपुर गांव में छापेमारी के दौरान 437 बोतल शराब बरामद की गई है. हालांकि कारोबारी भागने में सफल रहा.
भागने में सफल रहा कोरोबारी
इस मामले में सिंधिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शराब की तस्करी को लेकर गुप्त सूचना मिली थी कि आंखों पुर गांव में चोरी छिपे शराब का कारोबार होता है. बड़े पैमाने पर बॉर्डर क्रॉस कर शराब गांव तक पहुंचाने की सूचना पुलिस को मिलती रही है. इसी जानकारी के आधार पर छापेमारी कर शराब बरामद की गई है. वहीं छापेमारी के दौरान कारोबारी भागने में सफल रहे.
मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि फरार शराब कारोबारी मंगलू यादव के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.