बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: शिवाजी नगर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली करे नदी के तटबंध में जगह-जगह शुरू हुआ रिसाव - बांधों से रिसाव

समस्तीपुर के करे नदी के बांधों से रिसाव होना शुरू हो गया है. लोगों को अब बाढ़ का डर सता रहा है. हालांकि, इसकी सूचना पर प्रशासन ने प्रभावित इलाके का जायजा भी लिया.

samastipur
samastipur

By

Published : Jul 27, 2020, 7:11 PM IST

समस्तीपुर: जिले के शिवाजी नगर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली करे नदी के दाएं और बाएं बांध के आधे दर्जन जगहों पर पानी का रिसाव होने लगा है. जाखड़ धर्मपुर पंचायत के बिशनपुर वार्ड-3 के पास 40 नंबर पर दया बांध के पास तेज बहाव होने लगा है. ग्रामीणों के सहयोग से बांध पर की मिट्टी की बोरी से उसे बंद करने का प्रयास किया जा रहा.

पंचायत समिति सदस्य शंभू बैठा सूचना पर बांध नियंत्रण और कार्यपालक अभियंता अभिनंदन कुमार टीम के साथ स्थल पर पहुंचकर रिसाव को बंद कराने का प्रयास किया. बता दें कि नदी के बाएं भाग में अवस्थित बोराज गांव के पास देर रात दो जगहों पर रिसाव होने के बाद ग्रामीण और पदाधिकारी के सहयोग से नियंत्रित किया. हालांकि अभी भी यहां रिसाव जारी है.

कार्यपालक अभियंता ने दी जानकारी
कार्यपालक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि डेंजर निशान 45 .72 है. फिलहाल जलस्तर 48 मीटर है. उन्होंने कहा कि 39 और 40 किलोमीटर पर निचले इलाके होने के कारण पानी का दबाव बढ़ गया है. बांध की सुरक्षा को लेकर जगह-जगह कर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं, ग्रामीणों द्वारा भी रात भर जागकर बांध की सुरक्षा की जा रही. बता दें कि बिहार में जहां कई जिला बाढ़ की चपेट में है वहीं, अब शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली करे नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. पानी का दबाव अधिक होने के कारण कई जगहों पर प्रतिबंध से रिसाव हो रहा है. जिससे बाढ़ की आशंका से क्षेत्र के लोग भयभीत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details