बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: लॉकडाउन अवधि के किराये को लेकर मकान मालिक और व्यवसाई में झड़प - कपड़ व्यवसाय

कपड़ा व्यवसाय अशोक कुमार पिछले 10 सालों से कपड़ा का व्यवसाय कर रहा था. लॉकडाउन के कारण कपड़ा व्यवसाय को कमर तोड़ दी. लॉकडाउन के दौरान कपड़ा व्यवासाई से किराया मकान मालिक शंभू झा के द्वारा मांगे गए तो दुकानदार ने कुछ दिनों की मोहलत मांगी. इसी से नाराज मकान मालिक शंभू झा ने व्यवसाई के साथ मारपीट कर सभी समान दुकान से बाहर फेंक दिया.

samastipur
कपड़ा व्यवसाय

By

Published : Aug 26, 2020, 4:41 PM IST

समस्तीपुर:रोसड़ा थाना क्षेत्र के नंद चौक बिरहा रोड स्थित सरस्वती गारमेंट्स में लॉकडाउन अवधि का किराया नहीं देने पर मकान मालिक ने उत्पात मचाया. इस दौरान कपड़ा व्यवसाई से मारपीट की. साथ ही दुकान में रखे कपड़े को बाहर फेंक दिया. वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यवसाई और मकान मालिक को हिरासत में लिया है.

किराया को लेकर उत्पात
कोरोना महामारी को लेकर जहां सभी बाजारे बंद पड़ी हौ तो वही व्यवसाई आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके है. बता दें कि अशोक कुमार पिछले 10 सालों से कपड़ा का व्यवसाय कर रहा था. लॉकडाउन के कारण कपड़ा व्यवसाय को कमर तोड़ दी. लॉकडाउन के दौरान कपड़ा व्यवासाई से किराया मकान मालिक शंभू झा के द्वारा मांगे गए तो दुकानदार ने कुछ दिनों की मोहलत मांगी. इसी से नाराज मकान मालिक शंभू झा ने व्यवसाई के साथ मारपीट कर सभी समान दुकान से बाहर फेंक दिया.

व्यवसाई और मकान मालिक हिरासत में
जबकि, घटना की जानकारी पुलिस को मिला तो दल- बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच की. साथ ही व्यवसाई और मकान मालिक को हिरासत में लिया है. गौरतलब है कि कोरोना लॉकडाउन में बंदी के कारण जहां व्यवसाई का जनजीवन त्रस्त है. वही मकान किराए को लेकर जिले में अब तक किसी तरह के निर्देश नहीं जारी किए गए. जिससे आम लोग और व्यवसाई परेशानी को कम किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details