बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे JDU विधायक, करना पड़ा लोगों के आक्रोश का सामना - Hasanpur Assembly Constituency

आक्रोशित लोगों ने कहा कि वे लोग काफी समय से बाढ़ का दंश झेल रहे हैं. लेकिन विधायक राजकुमार राय कभी नहीं आए. अब चुनाव आया है तो क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Aug 16, 2020, 3:17 PM IST

समस्तीपुरः जिले के रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत हसनपुर विधानसभा के विधायक राजकुमार राय ने क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे राहत कार्यों का जायजा लिया. हालांकि कई जगहों पर उन्हें लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा.

लोगों ने कहा कि वे लोग काफी समय से बाढ़ से प्रभावित हैं. लेकिन विधायक सुधी लेने नहीं पहुंच रहे थे. अब चुनाव सामने आ रहा है तो हालचाल लेने पहुंचे हैं. इस बात से नाराज लोगों ने जेडीयू विधायक का विरोध किया. लोगों ने कहा कि सरकार और प्रशासन की ओर से कई घोषणाएं की गई है. लेकिन लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. शिकायत करने पर अधिकारी भी सुनवाई नहीं करते हैं.

बाढ़ प्रभावित इलाकों को दौरा करते विधायक

हर साल आती है बाढ़
विधायक ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और मदद का भरोसा दिया. बता दें कि जिले हसनपुर सहित कई अन्य विधानसभा क्षेत्र बाढ़ की चपेट में हैं. बरसात के दिनों में यहां हर साल बाढ़ आती है. लेकिन इसका स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details