समस्तीपुर:बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 (Bihar Intermediate Exam 2022) समाप्त हो गया है. अब सही समय पर इंटरमीडिएट छात्रों का रिजल्ट जारी हो सके इसको लेकर बोर्ड के निर्देशों के अनुरूप कॉपी जांच शुरू हो गया है. जिला शिक्षा विभाग के अनुसार समस्तीपुर में पांच केंद्रों पर कॉपी जांच शुरू की गई है. कॉपी जांच दो पालियों में होगी.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में 5 मार्च से चार केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट के कॉपियों की जांच
जिले के गोल्फ फिल्ड हाई स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल घोष लेन, आरएसबी इंटर विद्यालय दक्षिण व उत्तर और समस्तीपुर कॉलेज में कॉपी मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. जहां अगले 8 मार्च तक दो शिफ्ट में कॉपियों का मूल्यांकण किया जायेगा. पहली पाली सुबह 8 बजे से दो बजे तक और दूसरी पाली शाम 3 बजे से रात नौ बजे तक होगा. इस मूल्यांकन को लेकर इन सभी पांच केंद्रों पर 651 परीक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी है.
कॉपी मूल्यांकन के दौरान केंद्र पर व्यवस्था बेहतर रहे. इसको लेकर सभी केंद्रों पर धारा 144 प्रभावी रहेगा. वहीं ड्यूटी में लगे परीक्षक अन्य कर्मियों के अलावे बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा. सभी केंद्रों पर अंक अपलोड करने और ओएमआर स्कैनर आदि की व्यवस्था की गई है.