बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में दिख रहा गंगा का रौद्र रूप, जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर - समस्तीपुर में नदियां

समस्तीपुर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. गंगा खतरे के निशान (45.50) से ऊपर (47.40) ऊपर बह रही है. जिसके कारण बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

गंगा
गंगा

By

Published : Aug 12, 2021, 12:52 PM IST

समस्तीपुर:बिहार में हो रही झमाझम बारिश (Rain In Bihar) के कारण नदियां उफान पर हैं. गंडक, बागमती, बूढ़ी गंडक, गंगा, सोन, कोसी समेत पहाड़ी नदियों में पानी लबालब है. गंगा (Water Level Of Ganga) समेत कई नदियां कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं समस्तीपुर जिले के सरारी घाट मोहनपुर में गंगा खतरे के निशान से करीब दो मीटर ऊपर बह रही है.

इसे भी पढ़ें:भागलपुर: गंगा का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाकों में कटाव शुरू, दहशत में ग्रामीण

जिले के मोहिउद्दीन नगर और मोहनपुर ब्लॉक के कई पंचायतों में गंगा ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. खतरे के निशान से करीब दो मीटर ऊपर बह रही गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. आपदा प्रबंधन प्रशाखा के माध्यम से जारी जलस्तर सम्बंधित रिपोर्ट के अनुसार सरारी घाट मोहनपुर में गंगा खतरे के निशान से 45.50 से ऊपर 47.40 तक पहुंच गई है.

बीते कुछ घण्टो के आंकलन में गंगा के जलस्तर में तेजी से इजाफा हो रहा है. बहरहाल बढ़ते जलस्तर को देखते हुए निचले इलाके के लोग ऊंचे स्थान पर पलायन कर रहे हैं. वहीं इन क्षेत्रों के कई मुख्य सड़क भी बाढ़ के पानी से प्रभावित हो गए हैं.

बहरहाल गंगा के बढ़ते जलस्तर और कई पंचायतों में फैल रहे बाढ़ के पानी को देखते हुए अधिकारी स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जरूरी सामान और नाव उपलब्ध कराने का काम भी शुरू कर दिया गया है. यदि गंगा के जलस्तर में इसी तरह इजाफा हुआ तो कई नए क्षेत्रों में बाढ़ कहर बरपा सकता है.

बता दें कि इससे पहले बीते 8 जुलाई को समस्तीपुर शहर के अधिकतर मोहल्ले और सड़कें ( Water Logging On The Road ) बारिश के पानी में डूब गई थी. बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया था. शहर की कई मुख्य सड़कों पर तीन से चार फीट पानी बह रहा था. जिसका कारण ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं होना बताया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details