पटना:बिहार में कोरोना का संक्रमण (corona infection) एक बार फिर से बढ़ने लगा है. समस्तीपुर जिले में बीते 10 दिनों के अंदर कोरोना के नए मामले (New Cases Of Corona) दोगुने से अधिक सामने आए हैं. ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की दस्तक देने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं.
यह भी पढ़ें -Samastipur Covid-19: बीते 60 दिनों में 41 मौतें, जबकि रोज के आंकड़े काफी कम
दरअसल, बीते कुछ दिनों से संक्रमण के बढ़े आंकड़े कोरोना की तीसरी लहर की तरफ इशारा कर रहे हैं. क्योंकि बीते 10 दिनों की बात करें तो कोरोना के मामले दोगुने हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 26 जुलाई को 15 एक्टिव केस थे, जो 5 अगस्त को बढ़कर 33 हो गए हैं. साथ ही चिंता इस बात का भी है कि जिले के 14 ब्लॉक जहां संक्रमण से मुक्त हो गए थे. अब वहां से भी मामले आने लगे है. जिस कारण अब लोगों को कोरोना की तीसरी लहर के आने का डर सता रहा है.