बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेटी ने पिता पर लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा- अब जान से मारना चाहते हैं - criminal

युवती ने पिता के ऊपर संगीन आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर को पूरी दस्तां बयां की. उसका कहना है कि सौतेला पिता दो वर्षों तक उसके साथ गलत काम करता रहा.

बेटी ने पिता पर लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा- अब जान से मारना चाहते हैं

By

Published : Mar 2, 2019, 1:34 PM IST

समस्तीपुर: जिले की पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची एक लड़की ने पिता के उपर यौन शोषण का संगीन आरोप लगाया है. लड़की ने ये भी आरोप लगाया कि उसका पिता उसकी जान लेना चाहता है. इस मामले का लिखित आवेदन दे पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवा दी है.

युवती ने पिता के ऊपर संगीन आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर को पूरी दस्तां बयां की. उसका कहना है कि सौतेला पिता दो वर्षों तक उसके साथ गलत काम करता रहा. इस बाबत, जब पुलिस से शिकायत की गई तो पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.

हत्या की साजिश
आगे पीड़िता ने रोते हुए बताया कि पिता ने उसके ऊपर दबाव बना दर्ज शिकायत और बयान को पलटवा दिया. इसके बाद वो जेल से छूट गया. मामला यहीं नहीं थमा. लड़की का आरोप है कि अब उसका ये सौतेला पिता जान का दुश्मन बन बैठा है.

मामले के बारे में बताती एसएसपी.

'जदयू के दबंग नेता है'
पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में पीड़िता ने कहा कि जेल से छूटकर आने के बाद पिता उसकी हत्या कर लाश गायब करने की साजिश रच रहे हैं. लड़की ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पिता का अपराधिक इतिहास रहा है. वो जदयू के दबंग नेता हैं. वहीं, उसनेबताया कि उसकी मां भी दहशत के मारे आरोपी पिता के साथ खड़ी है.

होगी सख्त कार्रवाई
इधर, पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने पीड़िता की बात सुनने के बाद उसे सुरक्षा का भरोसा दिलाया और संबंधित थानाध्यक्ष को पुनः उसके पिता को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया.एसएसपी ने कहा कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details