बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समीक्षा बैठक में आईजी ने लापरवाह अधिकारियों को लगाई क्लास, लंबित कांडो पर मांगा स्पष्टीकरण - समस्तीपुर अनुमंडल

दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पंकज दरार अपराध की समीक्षा करने समस्तीपुर पहुंचे.जहां पुलिस कार्यालय में करीब दो घंटे तक सदर अनुमंडल के सभी थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा की. लापरवाह अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है.

पुलिस महानिरीक्षक पंकज दरार

By

Published : Jul 5, 2019, 5:48 AM IST

समस्तीपुर: दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पंकज दरार समस्तीपुर में पुलिस अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इसी क्रम में समस्तीपुर अनुमंडल के सभी थाना प्रभारियों, इंस्पेक्टर सदर डीएसपी के अलावे पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक की.

लापरवाह पुलिस अधिकारियों से हुए खफा
बेहतर पुलिसिंग के लिए आईजी लापरवाह पुलिस अधिकारियों से काफी खफा दिखे. दो वर्ष पूर्व के लंबित कांडों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जल्द से जल्द कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही आईजी ने लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करने की भी बात कही है.

समीक्षा बैठक की जानकारी देते आईजी

लंबित कांडो का निष्पादन जल्द करने का आदेश
समीक्षा बैठक में आईजी ने लंबित कांडों पर लेटलतीफी पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. इस मौके पर बेहतरीन काम करने वाले पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा भी की. साथ ही कई थानों को क्रिया-कलाप में सुधार लाने की हितायद दी. आईजी ने कहा कि लंबित कांडों का निष्पादन जल्द नहीं होने पर कार्रवाई के साथ स्पष्टीकरण मांगा जायेगा.

पुलिस अधिकारियों संग आईजी पंकज दरार

जेल से छूटने वाले अपराधियों के गतिविधि पर पुलिस की नजर
माडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि अपराधियों पर नजर रखने के लिए एक सूची तैयार करने को कहा गया है. जेल से छूटने वाले सभी अपराधियों की गतिविधि उस रजिस्टर में तैयार किया जाएगा. इससे अपराध पर नियंत्रण रखा जा सकता है. आईजी ने पुलिस-पब्लिक के बीच भरोसा कायम रखने के लिए कई टिप्स भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details