बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कला को सम्मान: स्टेट मेरिट पुरस्कार के लिए चुने गए समस्तीपुर के दिनेश

समस्तीपुर के एक कलाकार को स्टेट मेरिट सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. इस कलाकार का नाम दिनेश है जो मिट्टी और टेरा—कोटा से कलाकृतियां रचते हैं.

samastipur
प्रतिमा को मूर्त रुप देते दिनेश पंडित

By

Published : Mar 26, 2021, 2:15 PM IST

समस्तीपुर: जिले के एक कलाकारको प्रदेश भर के सबसे बेहतरीन कलाकार के तौर पर सम्मानित किया जाएगा. इस कलाकार की कलाकारी ऐसी है कि बिहार के कला जगत के दिग्गज भी इसके मुरीद हो गए हैं. हम बात जिले के मिट्टी व टेराकोटा से कालाकृतियां रचनेवाले दिनेश पंडित की कर रहे है. जिनकी कला ने सबका मन मोह लिया है. तभी तो दिनेश को उनकी इस प्रतिभा के लिए सम्मानित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:स्वास्थ्य पेशेवरों को सम्मान प्रदान करेगा हेल्थकेयर वेलफेयर कमिशन विधेयक : हर्षवर्द्धन

प्रतिमा को मूर्त रुप देते दिनेश पंडित

मिट्टी और टेरा-कोटा से कला​कृतियां रचते हैं दिनेश
दरअसल समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर स्थित दिनेश पंडित ने अपनी कला के जरिये न जाने कितने ही कलाकारों को पीछे छोड़ स्टेट मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाया है और मिट्टी और टेरा कोटा की कलाकारी में अपनी खास पहचान बनाई है. पटना के उपेंद्र महारथी कला अनुसंधान केंद्र में आयोजित कला प्रतियोगिता में दिनेश पंडित के कलाकृतियों को सबसे बेहतर माना गया है. उन्हें स्टेट मेरिट सम्मान के लिए चयनित किया गया है. यह पुरस्कार उन्हें खुद सीएम नीतीश कुमार देंगे.

स्टेट मेरिट सम्मान से सम्मानित
उधर स्टैट मेरिट सम्मान के लिए चुने जाने से कलाकार दिनेश खासे उत्साहित है. वहीं, उन्होंने इस प्रतियोगिता के दौरान अपने इस खास कला से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा -

'टेराकोटा से बने रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति को प्रतियोगिता के दौरान निर्णायकों ने काफी सराहा था'- दिनेश पंडित

दिनेश की बनाई कलाकृतियां

उपेंद्र महारथी कला अनुसंधान में दिखाई गई थी इनकी कला
गौरतलब है कि राज्य स्तर पर विभिन्न विधा में माहिर कलाकारों को उपेंद्र महारथी कला अनुसंधान केंद्र समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिए एक खास प्लेटफार्म देता रहा. इसके पूर्व भी दिनेश को जिला स्तर पर कई पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details