बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मौसम का बदला मिजाज: घनघोर बारिश के साथ चली तेज आंधी, फसलों को हुआ नुकसान - samastipur news

मौसम विभाग के आंकलन के अनुसार अगले 72 घंटे के दौरान जिले के कुछ हिस्सों में दोबारा गरज के साथ तेज बारिश की संभावना है. इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

बरसात
बरसात

By

Published : May 5, 2020, 1:18 PM IST

समस्तीपुर: जिले में भीषण आंधी पानी का कहर टूटा है. घनघोर बादल की वजह से सुबह में ही अचानक रात जैसा माहौल बन गया. करीब एक घन्टे से ज्यादा देर तक हुई मूसलाधार बारिश ने गर्मी की तपिस को काफी कम कर दिया. वहीं, लीची, आम और दूसरी फसलों को भारी नुकसान हुआ है.

बेमौसम बरसात ने बढ़ाई परेशानी
कोरोना संकट के बीच मौसम भी पूरी तरह आंख मिचौली खेल रहा है. पल में धूप तो पल में आंधी और पानी ने लोगों को हलकान कर दिया है. मौसम के कुछ इसी बदले मिजाज का असर मंगलवार सुबह देखने को मिला. अचानक धूप गायब हो गया और चारों तरफ रात जैसा अंधेरा छा गया. जिले के लगभग सभी हिस्सों में इस मौसम का असर देखने को मिला.

दिन में छाया अंधेरा

करीब एक घंटे से ज्यादा वक्त तक तेज आंधी और पानी ने लोगों को परेशान कर दिया. इस बरसात के कारण सबसे ज्यादा असर आम और लीची पर पड़ा. वहीं, ईंख की फसल को छोड़ अन्य फसलों को भी इस आंधी पानी ने नुकसान पंहुचाया है.

भारी बारिश

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
गौरतलब है कि मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. मौसम विभाग के आंकलन के अनुसार अगले 72 घन्टे के दौरान जिले के कुछ हिस्सों में दोबारा गरज के साथ तेज बारिश की संभावना है. इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details