समस्तीपुर: जिले में लगातार हत्या, लूट, रंगदारी जैसी घटनाएं हो रही हैं. जिससे जिले में कानून-व्यवस्था सवालों के घेरे में. बीते कुछ सप्ताह के अंदर विभिन्न थाना क्षेत्रों से तकरीबन आधा दर्जन लोगों का शव मिला. जिससे जिले के आम लोग सहमे हुए हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच की बात कर रही है.
जिले में लगातार मिल रहे हैं शव
बीते कुछ सप्ताह के अंदर जिले में लापता चार युवक का शव मिलना कानून-व्यवस्था पर कई सवाल उठा रहा है. अपराधी जहां मस्त घूम रहा है, वहीं पस्त पुलिस के हाथ इन सभी मामलों में पूरी तरह खाली है. अपराधों के इस फेहरिस्त पर गौर करें तो विभूतिपुर थाना क्षेत्र से गायब 22 साल के युवक का शव 13 दिसंबर को पोखर से हाथ-पैर बंधा मिला. 18 दिसंबर को अंगारघाट थाना क्षेत्र से लापता एक युवक का शव, 25 दिसंबर को विभूतिपुर थाना क्षेत्र से मिला जहां मृतक की पीट-पीटकर हत्या की गयी थी. 4 जनवरी को चकमेहसी थाना क्षेत्र से लापता युवक का शव मधुबनी जिले के खुटौना में मिला. वहीं 14 जनवरी को लापता विभूतिपुर थाने के युवक का शव 18 जनवरी को गंडक के किनारे जमीन में गड़ा मिला. इसके अलावा अंगारघाट थाना क्षेत्र से लापता युवक का अब तक कोई सुराग नही लगा है.
ये भी पढ़ें-घर के अंदर गड़ा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
बदहाल कानून-व्यवस्था पर सवाल