समस्तीपुर:बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी (Bihar Assembly Deputy Speaker Maheshwar Hazari) का करीबी उनके करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया. पैसे लेकर गायब हुआ शख्स उनके पेट्रोल पंप पर मैनेजर के तौर पर कार्यरत था. पिछले दो दिन से उसकी तलाश की जा रही है. लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल सका.
पढ़ें:पुलिस और पत्रकार पर गल्ला व्यापारी ने लगाया वसूली का आरोप, PhonePe पर मांगी थी 10 हजार की रंगदारी
बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष से धोखाधड़ी:बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष व कल्याणपुर विधानसभा से विधायक महेश्वर हजारी के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी हुई है. उपाध्यक्ष के करीबी सूत्रों की माने तो सिंघिया नगर पंचायत स्थित उनके हजारी पेट्रोल पंप पर दो वर्षों से कार्यरत मैनेजर रुपये लेकर फरार हो गया. वह बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष का काफी करीबी माना जाता था. आरोपी मैनेजर करीब 10 लाख डीजल-पेट्रोल बिक्री के रुपये और अन्य मद से 90 लाख से ज्यादा रुपये लेकर गायब है.
यह भी पढ़ें:12 करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार, फ्लैट दिलाने के नाम पर लगाता था चूना
दो दिन से गायब, आरोपी का मोबाइल भी बंद:आरोपी मैनेजर पिछले दो दिन से पेट्रोल पंप पर नहीं आया. उसका फोन भी बंद मिला. पंप के दूसरे कर्मचारियों ने मामले की सूचना विधानसभा उपाध्यक्ष को दी. जिसके बाद आरोपी की खोज शुरू की गयी. आरोपी घर से भी गायब है. बहरहाल अब मामला पुलिस के पास आया है. आरोपी मैनेजर बीते दो वर्षों से यहां काम कर रहा था. अब अंदेशा इस बात का भी है कि वह यहां पहले भी लाखों रुपये का धोखाधड़ी कर चुका है. जिसकी जांच चल रही है.