बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः CM नीतीश करेंगे श्री राम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का शिलान्यास

जिला मुख्यालय से लगभग 26 किलोमीटर दूर सरायरंजन में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास की सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. दर्शक दीर्घा में बैठे लोग सीएम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

सज धजकर तैयार मंच

By

Published : Nov 6, 2019, 3:00 PM IST

समस्तीपुरःकेंद्र प्रायोजित योजना के अंतर्गत श्री राम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का शिलान्यास सीएम नीतीश कुमार के हाथों होगा. जिले के सरायरंजन के नरगोगी में बनने वाले इस अस्पताल पर 591.77 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह महाविद्यालय एवं अस्पताल 21 एकड़ भूखंड पर बनेगा.

तीन तरह के भवनों का होगा निर्माण
अब से कुछ ही देर बाद सीएम नीतीश यहां पहुंचेंगे और इस महाविधालय की अधारशिला रखेंगे. इसको लेकर जिले के सरायरंजन में सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. दर्शक दीर्घा में बैठे लोग सीएम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जिला मुख्यालय से लगभग 26 किलोमीटर दूर स्थित सरायरंजन में मेडिकल कॉलेज के शैक्षणिक भवन, अस्पताल भवन और आवासीय भवन का निर्माण कराया जाना है.

अतिथियों के लिए सज धजकर तैयार मंच दर्शक दीर्घा में बैठे लोग

अस्पताल में 500 बेड की होगी व्यवस्था
इस अस्पताल में 500 बेड की व्यवस्था की जाएगी. 320 बेड के छात्रवास, 180 बैड के छात्रावास 100 बेड के इंटर्न हॉस्टल, 75 यूनिट रेसिडेंस हॉस्टल, 100 बेड के नर्सेज हॉस्टल, 24 यूनिक स्टूडियो , 2 यूनिट अधीक्षक आवास और 100 बीएड धर्मशाला का शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे. जिसे देखने के लिए यहां हजारों लोंगों का हुजूम उमड़ पड़ा है.

दर्शक दीर्घा में बैठे लोग

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details