समस्तीपुर: बेगूसराय-समस्तीपुर सीमावर्ती क्षेत्र में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. जिसमें 3 लोगों को गोली लगी. सभी का इलाज जारी है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
समस्तीपुर: जमीन विवाद में गोलीबारी, जांच में जुटी पुलिस - बिहार क्राइम न्यूज
जमीन को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई. देखते-देखते मामला इतना बढ़ गया कि गोलीबारी को अंजाम दिया गया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
जानकारी के मुताबिक बाजितपुर में मीन जोतने को लेकर विवाद शुरू हुआ. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई. वहीं, तनावपूर्ण माहौल में दोनों तरफ से गोलीबारी चली. जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी हुई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल छोराही थाने की पुलिस गांव में कैंप कर रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अभी तक किसी के गोली लगने की सूचना नहीं मिली है. बता दें कि लॉकडाउन में जमीन विवाद का मामला काफी बढ़ता जा रहा है. आए दिन कहीं न कहीं जमीन से जुड़े मुद्दे को लेकर मारपीट होती रहती है.