समस्तीपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिमरिया भिंडी पंचायत के सेढ़ी गांव में एक घर में अचानक आग लग गई. इस घटना में घर में रखे सभी सामान जलकर खाक हो गए. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
समस्तीपुर: घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - समस्तीपुर में घर में लगी आग
समस्तीपुर के सेढ़ी गांव में एक घर में अचानक आग लग गई. हालांकि आग लगाने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
घर में लगी आग
हजारों का हुआ नुकसान
घटना के बारे में लोगों का कहना कि नवीन राय के घर में अचानक आग लग गई. इस घटना में हजारों का नुकसान हुआ है. इसके अतिरिक्त घर में रखे अनाज सहित अन्य सामान भी जलकर राख हो गए.
इस घटना की पुष्टि स्थानीय जिला पार्षद मोहम्मद नूरुद्दीन ने की है. वहीं, अंचलाधिकारी अभय दास ने राजस्व कर्मचारी को स्थल निरीक्षण कर जांच का आदेश दे दिया है.