समस्तीपुर: बिहार में उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जिले में होने वाले उपचुनाव को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. वहीं, इस सीट को लेकर सियासी बिसात भी पूरी तरह से बिछ गई है. इस बार सीधा मुकाबला एनडीए और महागठबंधन में होना है.
पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के बाद से खाली हुई समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट को लेकर 21 अक्टूबर को मतदान होना है. चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही एनडीए और महागठबंधन के बीच सियासी हलचल बढ़ गई है. इस सीट को लेकर अभी महागठबंधन से या फिर एनडीए से प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, फिलहाल इस सीट पर एलजेपी से दिवंगत नेता रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस पासवान और कांग्रेस से अशोक कुमार का लड़ना तय माना जा रहा है.