बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: उपचुनाव को लेकर सियासी दंगल शुरू, NDA और महागठबंधन में है सीधी टक्कर - उपचुनाव

पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के बाद खाली हुई समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट को लेकर 21 अक्टूबर को मतदान होना है. चुनावी तारीखों के घोषणा के साथ ही एनडीए और महागठबंधन के बीच सियासी हलचल बढ़ गई है.

समस्तीपुर

By

Published : Sep 23, 2019, 5:49 PM IST

समस्तीपुर: बिहार में उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जिले में होने वाले उपचुनाव को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. वहीं, इस सीट को लेकर सियासी बिसात भी पूरी तरह से बिछ गई है. इस बार सीधा मुकाबला एनडीए और महागठबंधन में होना है.

पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के बाद से खाली हुई समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट को लेकर 21 अक्टूबर को मतदान होना है. चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही एनडीए और महागठबंधन के बीच सियासी हलचल बढ़ गई है. इस सीट को लेकर अभी महागठबंधन से या फिर एनडीए से प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, फिलहाल इस सीट पर एलजेपी से दिवंगत नेता रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस पासवान और कांग्रेस से अशोक कुमार का लड़ना तय माना जा रहा है.

पेश है रिपोर्ट

दोनों के प्रवक्ता ने जीत का किया दावा
एलजेपी प्रवक्ता उमाशंकर मिश्र ने कहा कि इस उपचुनाव में प्रिंस पासवान चुनाव लड़ रहे हैं. इस चुनाव में 4-5 लाख की बहुमत से एलजेपी जीत दर्ज करेगी. जनता का समर्थन उनके साथ है. वहीं, आरजेडी जिलाध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि एलजेपी भी सिर्फ परिवार की पार्टी है. परिवार से हटकर पार्टी कभी नहीं सोचती है. परिवारवाद की पार्टी को जनता इसबार नकार देगी.

एनडीए की बैठक में शामिल प्रिंस पासवान

26 सितंबर को भरेंगे नामांकन
गौरतलब है कि इस उपचुनाव को लेकर 26 सितंबर को दोनों गठबंधन के प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन भरेंगे. जिसको लेकर अभी से सियासत हो रही है.

कांग्रेस की बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details