बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में बाप-बेटी की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल - जमीन विवाद

रहीम मियां की निजी जमीन पर गांव के एक दबंग परिवार जबरन कब्रिस्तान की दीवार खड़ा कर रहा था. इसका विरोध करने रहीम अपनी बेटी और पत्नी के साथ मौके पर पहुंचा जिसके बाद आरोपियों ने उनकी पिटाई कर दी.

बाप-बेटी की बेरहमी से पिटाई

By

Published : May 16, 2019, 12:21 AM IST

समस्तीपुरः जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में बाप-बेटी की अमानवीय ढंग से पिटाई करने का मामला सामने आया है. पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

मामला भुसवर गांव का है. यहां कुछ दबंगों द्वारा अमानवीय ढंग से एक पिता और उसकी बेटी को पेड़ से बांध कर बेरहमी से पीटा गया. दरअसल, रहीम मियां की निजी जमीन पर गांव के एक दबंग परिवार जबरन कब्रिस्तान की दीवार खड़ा कर रहा था. इसका विरोध करने रहीम अपनी बेटी और पत्नी के साथ मौके पर पहुंचा जिसके बाद आरोपियों ने उनकी पिटाई कर दी.

बाप-बेटी की बेरहमी से पिटाई

मदद के लिए कोई आगे नहीं आया

इस दौरान दोनों मदद के लिए चिल्लाते रहे. लेकिन आरोपियों के भय से कोई सामने नहीं आया. शाम में एक स्थानीय शख्स ने घटना की जानकारी विभूतिपुर पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और रस्सी काट कर दोनों पिता-पुत्री को मुक्त कराया. लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

बाप-बेटी की बेरहमी से पिटाई

पुलिस ने नहीं की थी कार्रवाई

इस बीच जब पिता-पुत्री की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा तो पुलिस ने मामला दर्ज किया. रोसड़ा डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने गांव में जाकर मामले की जांच शुरु की. पुलिस टीम जब पीड़ित परिवार के घर पहुंची तो पूरा परिवार दहशत में था.

DSP ने दी जानकारी

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि पीड़ित के एक फरीद द्वारा कब्रिस्तान के लिए अपने हिस्से की जमीन दी गई थी. लेकिन रहीम मियां के हिस्से की जमीन में भी चारदीवारी का निर्माण किया जा रहा था. इसी को रोकने गए रहीम मियां और उसके परिवार के साथ मारपीट की गई है.

पीड़ित ने सुनाई आपबीती

इस संबंध में पीड़ित रहीम मियां द्वारा मोहम्मद नवाब, मोहम्मद जमाल, मोहम्मद हसमत, मोहम्मद रहमत समेत आठ नामजद और 7 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं पुलिस ने भरोसा दिया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details