समस्तीपुरःजिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के महेसारी गांव में अपराधियों ने एक घर के अंदर घुसकर पिता और पुत्र को सोई हालत में गोली मार दी. घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घर में घुसकर मारी गोली
जानकारी के अनुसार महेसारी गांव के रहने वाले वीरेंद्र पासवान की नागपंचमी के दिन गांव के ही कुछ युवकों से विवाद हो गया था. उसी वक्त से गांव के युवक उनसे बदला लेना चाहते थे. वे मौके की तलाश में थे. देर रात घर में घुसकर कुछ लोगों ने वीरेंद्र पासवान और उनके पुत्र रूपेश पासवान पर अंधाधुंध गोलियों की बौछार कर दी.
गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़े. जख्मी पिता और पुत्र को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने वीरेंद्र पासवान को मृत घोषित कर दिया. रूपेश पासवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंःरोहतास: पप्पू यादव से मिलते ही फफक पड़ी महिला मुखिया, पति की हत्या का आरोपी नहीं हुआ गिरफ्तार
गांव में आर्केस्ट्रा को लेकर हुआ था विवाद
वहीं, इस घटना के बाद महेसारी गांव के सभी ग्रामीण एकजुट होकर सदर अस्पताल पहुंच गए हैं. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि नागपंचमी के दिन गांव में आर्केस्ट्रा हो रहा था. उसी दौरान गांव के ही कुछ युवकों से विवाद हुआ था. जिसको लेकर बाद में पता चला देने की धमकी दी गई थी.
रिपोर्ट दर्ज करता पुलिसकर्मी देर रात उन्हीं युवकों ने घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की और वीरेंद्र पासवान को मौत की नींद सुला दिया. रुपेश पासवान के पेट में गोली मारी गई. जिसका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है.
अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
घटना की सूचना मिलते ही उजियारपुर थाने की पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए महेसारी गांव में छापेमारी कर रही है.जबकि पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक वीरेंद्र पासवान के शव का पोस्टमॉर्टम कराने में जुट गए हैं. घटना को लेकर ग्रामीण मनोज कुमार ने बताया कि यह घटना दुखद है और अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चाहिए.