बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अभियुक्त को जमानत दिलवाने के लिए पहुंचा फर्जी बेलर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोहम्मद सितारे और मोहम्मद रहमान अभियुक्त कपिल कुमार के जमानत के लिए बेलर बनने पहुंचे थे. इस दौरान शंका होने पर पेशकार ने कागजों की जांच कराई. इसके बाद वह फर्जी निकले.

फर्जी बेलर

By

Published : May 5, 2019, 9:59 PM IST

समस्तीपुर: जिला व्यवहार न्यायालय में एक अभियुक्त को जमानत दिलवाने पहुंचे दो बेलर फर्जी निकले. इसके बाद कोर्ट ने जांच कर दोनों को फर्जी बेलर बनने के आरोप में नगर पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में नगर पुलिस ने दोनों फर्जी बेलर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


गिरफ्तार दोनों फर्जी बेलर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर निवासी मोहम्मद सितारे और रहमतपुर निवासी मोहम्मद रहमान शामिल हैं. मामले में कोर्ट के आदेश पर पेशकार रवि शेखर मिश्र के बयान पर नगर थाने में दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.

कोर्ट के आदेश पर नगर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार उक्त दोनों आरोपी बेलर तृतीय अपर और जिला सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में अभियुक्त कपिल कुमार के जमानत के लिए बेलर बनने पहुंचे थे. इस दौरान शंका होने पर पेशकार ने दोनों युवकों के द्वारा प्रस्तुत की गई कागजों की जांच कराई जिसके बाद वह फर्जी निकले. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर नगर थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हिरासत में लिए गए रहमत और रहमान को पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने दोनों का चिकित्सीय जांच करके सही करार दिया.

फर्जी बेलर और पुलिस का बयान

अभियुक्त को पहचानते भी नहीं थे
वहीं आरोपी बेलर का बताना है कि कपिल की बहन उनके गांव में रहती थी और उसी के कहने पर वे कपिल के बेलर बने थे. वे लोग कपिल को पहचानते भी नहीं थे. पुलिस गिरफ्तार दोनों फर्जी बेलर को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है. कोर्ट ने आरोपी कपिल को भी हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. इस घटना से फर्जी बेलर बनने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details