बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: पुरुषोत्तमपुर पंचायत में दो महीनों से विद्युत आपूर्ति ठप, ग्रामीण नाराज - electricity supply stalled

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर पंचायत के वार्ड 11 महादलित बस्ती में 2 महीने से विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है. इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विद्युत जेई से फोन पर संपर्क किया गया. बातचीत करने पर उन्होंने कहा की जल्द ही ट्रांसफार्मर को ठीक करवा दिया जाएगा.

samastipur
ग्रामीणों में गुस्सा

By

Published : Aug 18, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 10:32 PM IST

समस्तीपुर:पुरुषोत्तम पंचायत के महादलित बस्ती में दो महीने से विद्युत आपूर्ति ठप है. जिसके कारण लोगों में आक्रोश है. इस मामले को लेकर बिजली विभाग के जेई को फोन पर बताया गया. हालांकि जेई ने कहा कि जल्द ही ग्रामीणों की विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी, लेकिन अबतक ठीक नहीं हो पाया है. वहीं दो महीने के गुजरने के बाद भी जस का तस स्थिति बनी हुई है.

पुरुषोत्तमपुर पंचायत में दो महीनों से विद्युत आपूर्ति ठप.

दो महीने से बिजली गुल

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर पंचायत के वार्ड 11 महादलित बस्ती में 2 महीने से विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है. इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विद्युत जेई से फोन पर संपर्क किया गया. बातचीत करने पर उन्होंने कहा की जल्द ही ट्रांसफार्मर को ठीक करवा दिया जाएगा. जिसके बाद देखते-देखते महीने गुजर गये, परंतु ट्रांसफार्मर वैसे के वैसे ही पड़ा हुआ है. इसकी ना तो मरम्मत की गई है और ना ही इसे चेंज किया गया है. जेई द्वारा ग्रामीणों को कार्यालय में लिखित आवेदन देने से भी मना कर दिया. उन्होंने कहा कि आप लोगों की समस्या को पटना भेज दिया गया है.

जल्द होगी विद्युत आपूर्ति शुरू

जेई ने कहा कि कल्याणपुर में छह जगह पर ट्रांसफार्मर जल गया है. सभी जगह ट्रांसफार्मर लग चुका है. आप लोगों को भी जल्द ही ट्रांसफार्मर लगा दी जाएगी. क्योंकि हम लोगों को पटना से एक महीने में एक ही ट्रांसफार्मर मिल पाता है. वैसे ही स्थिति में हम ट्रांसफार्मर कैसे चेंज करेंगे. ट्रांसफार्मर चेंज करने के आस में ग्रामीणों की राह देखते-देखते महीने गुजर गए. इस संबंध में विद्युत एसडीओ चिंटू पांडे ने बताया कि ग्रामीणों ने आज हमें फोन पर सूचना दी गई. हालांकि जल्द ही ग्रामीणों की विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी.

Last Updated : Aug 18, 2020, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details