बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: सिगरेट देने से किया मना तो दुकानदार के पिता की पीट-पीटकर हत्या - Cigarette

जिले के वारिसनगर थाना अन्तर्गत कैशोर गांव में सिगरेट को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में एक वृद्ध की जान भी चली भी गई.

रोते परिजन

By

Published : Feb 16, 2019, 12:00 AM IST


समस्तीपुर: जिले में एक युवक को सिगरेट मना करना दुकानदार को महंगा पड़ गया. कुछ युवकों ने दुकानदार और उसकी परिजनों की पिटाई कर दी. इससे दुकानदार के पिता की मौत हो गई. उसके परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिये. वहीं, पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो लोगों ने हंगामा किया.

मामला जिले के वारिसनगर थाना अन्तर्गत कैशोर गांव का है. बताया जा रहा है कि नुनु नाम का एक दुकानदार ने गांव के ही राजा कुमार को उधार सिगरेट देने से मना कर दिया. इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. आरोपी ने नुनु और उसके परिजनों की जमकर पिटाई कर दी. इलाज के दौरान दुकानदार के पिता की मौत हो गई.

गांव वालों ने पुलिस पर बोला हमला
इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर आरोपी की गिरफ्तरी की मांग करने लगे. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो गांव वालों ने हमला बोल दिया. गाव वालों ने पुलिस की जीप में तोड़-फोड़ की. इस हमला में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया.

मृतक के परिजन और पुलिस अधिकारी का बयान.

पुलिस कर रही है छापेमारी
पुलिस के आलाधिकारीयों ने गांव वालों को समझाकर जाम को हटा दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details