बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण को लेकर DM ने की समीक्षा बैठक, दिए कई आवश्यक निर्देश - समस्तीपुर में समीक्षा बैठक

समस्तीपुर डीएम शंशाक शुभंकर ने अपने कार्यालय में कोविड-19 को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

DM ने की समीक्षा बैठक
DM ने की समीक्षा बैठक

By

Published : Apr 23, 2021, 7:14 AM IST

समस्तीपुर:कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए डीएम शंशाक शुभंकर ने अपने कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में डीएम ने कोविड-19 से संबंधित कार्यों की समीक्षा की. इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

ये भी पढ़ें-औरंगाबादः हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन, लगभग 300 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध

डीएम ने की समीक्षा बैठक
डीएम ने कहा कि सिविल सर्जन यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी कोविड केयर सेंटर पर ऑक्सीजन की कमी न हो. जिले के सभी जांच केंद्रों पर समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसके साथ ही रोस्टरवार प्रतिनियुक्त चिकित्सकों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को ससमय उपलब्ध कराएंगे. वहीं, 15 बेड पर चार चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया. साथ ही दलसिंहसराय डीसीएचसी (डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर) में डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने निर्देश दिया गया.

बैठक में शामिल अधिकारी

तैयार स्थिति में 100% बेड
डीएम ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर की जानकारी डीसीएचसी को उपलब्ध कराई जाएगी. सभी डीसीएचसी के 100% बेड तैयार स्थिति में होने चाहिए. सभी डीसीएचसी के लिए 50% अतिरिक्त सिलेंडर होना चाहिए. डीएम द्वारा सभी अनुमंडल में 150 बेड का सीसीसी बनाने का निर्देश दिया गया. 15 बेड का डीसीएचसी, सदर में व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details