समस्तीपुर: पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक - DM meeting panchayat elections
पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को मतदाता सूची, मतदान केंद्रों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने सहित अन्य त्रुटि का निराकरण का निर्देश दिया.
समस्तीपुर:जिला अधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को डीएम शशांक शुभंकर ने पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. डीएम ने समीक्षा के क्रम में मतदाता सूची का प्रकाशन और मतदान केंद्रों का स्थापना निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुरूप सभी तैयारी पूर्ण कराने का निर्देश दिया. साथ ही मतदान सूची में किसी भी तरह की त्रुटि का निराकरण 10 दिनों के अंदर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही अन्य बिंदुओं पर निर्देश दिया है, जो कुछ इस प्रकार है...
- मतदाता सूची का प्रकाशन और मतदान केंद्रों का स्थापना निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुरूप सभी तैयारी पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही किसी भी प्रकार की त्रुटि का निराकरण 10 दिनों के अंदर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी कराना सुनिश्चित करेंगे.
- मतदान केंद्रों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया.
- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए गाइडलाइन के आलोक में कोई छूट गया हो तो उसे सुधार कर संशोधन का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
- प्राप्त शिकायतों की जांच संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और संबंधित भूमि सुधार उप समाहर्ता करेंगे.
- संशोधन हेतु प्राप्त प्रस्ताव की जांच वरीय पदाधिकारी द्वारा कर अनुमोदित करेंगे.
- ग्राम पंचायत कार्यालय, प्रखंड पंचायत कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय और जिला स्तर पर जिला दंडाधिकारी कार्यालय पर दावा/ आपत्ति प्राप्त करने हेतु संबंधित कर्मी/ पदाधिकारी का नाम डिस्प्ले कराने का संबंधित पदाधिकारी को दी गई.
- जिला स्तर पर अनुमंडलीय स्तर पर प्रखंड स्तर पर ईवीएम कोषांग, कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग प्रशिक्षण कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, पर्यवेक्षक कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग का गठन करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया.
- सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वज्रगृह एवं मतगणना की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे.