समस्तीपुर: 16 जनवरी से टीकाकरण का कार्य शुरू करने को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कई प्रकार के निर्देश दिए. साथ ही किसी तरह की कोताही ना बरतने को कहा गया है. अधिकारियों को टीकाकरण प्रदान करने वाले दिन पूरी सक्रियता से काम करने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! जारी हुई नियोजित शिक्षकों के वेतन की राशि, 3.23 लाख के लिए 8.14 अरब रुपये
डीएम ने अधिकारियों को दिये निर्देश
- 16 तारीख से टीकाकरण का कार्य शुरू हो रहा है जो 11 केंद्रों पर संचालित करना है.
- पहले चरण में सभी स्वास्थ्य कर्मी प्राइवेट और सरकारी का टीकाकरण किया जाएगा.
- हर केंद्र पर 100-100 लोगों का टीकाकरण होना है.
- सत्र स्थल प्रबंधन कोषांग की सहायता से टीकाकरण का कार्य शुरू करना है एवं इसकी देखरेख सुचारू रूप से चलाना है.
- प्रत्येक केंद्रों पर कुल 3 रूम की व्यवस्था होगी जहां टीकाकरण का कार्य संचालित किया जाएगा.
- सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन करते हुए टीकाकरण का कार्य पूरा करना है.
- टीकाकरण के लिए चयनित केंद्रों पर पेय जल आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए.
- महिलाओं के लिए विशेष सुविधा रखना है.
- 14 तारीख तक टीकाकरण से संबंधित सारा कार्य पूरा कर लेना है.
- टीकाकरण से संबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी एवं अन्य का दो शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है.
बैठक में अपर समाहर्ता, अपर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सभी अनुमंडल अधिकारी नजारत उप समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी कोषांग के नोडल और वरीय पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग, और सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.