समस्तीपुर:कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच हर कोई अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करता नजर आ रहा है. इसी क्रम में जिले के दसौत पंचायत में जिला परिषद सदस्य ने लोगों के बीच मास्क और साबुन बांटे. इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया.
जनता की मदद के लिए आगे आए जनप्रतिनिधि, जरूरतमंदों में बांटा मास्क और साबुन - जरूरतमंदों में बांटा मास्क और साबुन
समस्तीपुर जिला परिषद सदस्य ने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद का बीड़ा उठाया है. उन्होंने लोगों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया.
जिला परिषद सदस्य विभा देवी ने शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत दसौत पंचायत में रह रहे सैकड़ों गरीब, असहाय और जरूरतमंद के बीच जाकर उन्हें कोरोना से बचाव के तरीके बताए. उन्होंने मास्क और साबुन देकर लोगों को घरों में रहने की नसीहत दी. मौके पर लोगों ने ये भी कहा कि किसी भी संदिग्ध या बाहरी व्यक्ति के आने पर तुरंत जिला प्रशासन को इसकी जानकारी देकर समाज को बचाने मे अपना योगदान दें.
'बीमार होने पर करें क्वारंटाइन सेंटर का रुख'
मौके पर जिला परिषद सदस्य विभा देवी ने कहा कि अन्य राज्य से आने वाले सभी लोग को सजग करें कि वह स्वास्थ्य चेकअप करा कर आएं, तनिक भी स्वास्थ्य संबंधी शिकायत महसूस होने पर क्वॉरंटाइन सेंटर में रहें ताकि करोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि थोड़ी से लापरवाही मुसीबत बढ़ा सकती है, जो कि देश व समाज के लिए काफी हानिकारक होगा.