समस्तीपुर: दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत किसानों को मुफ्त कृषि बिजली कनेक्शन का हाल बेहाल है. इस योजना के तहत जिले के सभी गांव तक बिजली पंहुचाना है. कृषि इस्तेमाल को लेकर अलग फीडर की व्यवस्था की जानी है लेकिन जिले में यह पूरी तरह फिसड्डी साबित हो रहा है.
दिसम्बर 2019 तक योजना को पूरा करने का है लक्ष्य
किसानों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार लाख दावे करती है. किसानों से जुड़ी कई योजनाएं धरातल पर लागू किए गए हैं. किसानों की मेहनत और उनके फसल को सूखे से बचाने के लेकर राज्य सरकार ने बिजली का निःशुल्क कृषि कनेक्शन देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने दिसम्बर 2019 तक इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य दिया है.
कार्यपालक अभियंता का बयान योजना से किसानों को हैं कई लाभ
बिजली विभाग के इस योजना के तहत आवेदन देने वाले किसानों को कृषि के लिए नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया जाना है. इस्टीमेट और लेबर चार्ज की राशि, सिंगल फेज में प्रति हॉर्सपावर 400 रुपये और थ्री फेज होने पर 900 रुपये प्रति हॉर्सपावर होगी. इस राशि का भुगतान किसान दस आसान किस्तों में जमा कर सकते है.
कई जगहों पर बिजली का तार नहीं पहुंचा
लेकिन जिले में इस योजना का हाल अभी तक बेहाल है. जिले के लगभग सभी प्रखंडो में सैंकड़ों आवेदन पर कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है. इसके पीछे की वजह यह है कि अभी भी बहुत जगहों तक बिजली का तार नही पहुंचा है.
किसानों के लिए बिजली का दर 75 पैसे प्रति यूनिट
वैकल्पिक सिंचाई के लिए किसानों को महंगे डीजल से राहत देने को लेकर उनके लिए बिजली का दर 75 पैसे यूनिट रखा गया है. वैसे जिले में इस योजना के फिसड्डी होने पर विभाग के बड़े अधिकारी ने कुछ समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि जल्द ही इस योजना के तहत जिले के किसानों को लाभ मिलने लगेगा.