समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में मोहनपुर ओपी इलाके से एक छात्र का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ है. इस वाकये के बाद लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने महनार पथ को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. लोगों ने बताया कि बियारपुर गांव निवासी अशोक राय का बेटा आशीष कुमार (16 वर्ष) मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था. गुरुवार की रात में खाना खाकर सोने गया तभी उसके मोबाइल पर कॉल आई. वो बिना बताए घर से निकल गया. रातभर नहीं लौटा तो परिजन घबरा गए.
ये भी पढ़ें- Child marriage in Assam: असम में बाल विवाह के खिलाफ अभियान, 50 पति गिरफ्तार
पेड़ से लटका मिला शव: सुबह उसकी खोजबीन शुरू की गई. तब तक सूचना मिली कि किसी लड़के का शव पेड़ से लटका मिला है. लोगों ने उसकी पहचान आशीष कुमार के रूप में की. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. शव को पेड़ से उतारकर उसके बॉडी का पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी. तभी पुलिस को लोगोंं की भीड़ का सामना करना पड़ा. लोगों ने एंबुलेंस को ले जाने से रोक दिया. पुलिस के मौजूद कर्मचारियों ने आलाधिकारियों से संपर्क किया. इधर ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे.
''रात में खाना खाकर सो रहा था तभी उसके मोबाइल पर फोन आया. वो बिना बताए ही बाहर आ गया. देर रात तक घर नहीं लौटा. सुबह हम लोगों को उसके डेडबॉडी मिलने की जानकारी लगी. हम लोग चाहते हैं कि आरोपियों को पकड़कर पुलिस लाए''- स्थानीय
गांव में बना हुआ है तनाव: मोहनपुर ओपी थाना के प्रभारी ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. इस घटना में लोग दबी जुबान से प्रेम प्रसंग का मामला भी बता रहे हैं. आशीष इस बार मैट्रिक का एग्जाम देने वाला था. गांव में अब भी तनाव का माहौल बना हुआ है.