समस्तीपुर(कल्याणपुर): जिले से होकर बहने वाली शांति नदी में डूबे दोनों किशोरों के शव बरामद हो गए हैं. टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव को नदी से बाहर निकाल लिया है. घटना के 18 घंटे बाद शव बरामद हुए हैं.
समस्तीपुरः NDRF ने निकाले शांति नदी में डूबे दोनों बच्चों के शव - body recovered from shanti river
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर पंचायत अंतर्गत छक्कन टोली के दो बच्चे नहाने के दौरान शांति नदी में डूब गए थे. घटना के 18 घंटे बाद दोनों के शव निकाल लिए गए हैं.
कल्याणपुर थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर पंचायत अंतर्गत छक्कन टोली गांव के 5 बच्चे मंगलवार को नहाने के लिए पास के शांति नदी में गए थे. जहां नहाने के दौरान दो बच्चे गहरे में पानी में चले गए. जिसके बाद उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला और डूबने लगे. साथ में नहा रहे बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद ग्रामीण घाट पर पहुंचे लेकिन तब तक दोनों डूब चुके थे.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
ग्रामीणों ने अपने स्तर से खोजने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद प्रशासन को घटना की सूचना दी गई. प्रशासन ने खोजबीन के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाया. कड़ी मश्क्कत के बाद टीम ने दोनों के शव को बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.