बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छेड़खानी कर रहे थे मनचले, विरोध करने पर छात्रा को चलती ट्रेन से नीचे फेंका - जनसाधारण एक्सप्रेस में छात्रा के साथ छेड़छाड़

समस्‍तीपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जनसाधारण एक्सप्रेस में छात्रा के साथ छेड़छाड़ (girl molested in jan Sadharan Express) की कोशिश की गई है. वहीं विरोध करने पर छात्रा को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया. गंभीर हालत में वह कोरबद्धा रेलवे फाटक के पास मिली. उसके सिर, पैर और हाथ में चोट लगी है. पढ़ें पूरी खबर...

छात्रा को चलती ट्रेन से फेंका
छात्रा को चलती ट्रेन से फेंका

By

Published : May 18, 2022, 7:05 AM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में छेड़खानी (Eve teasing in Samastipur) का विरोध करने पर बदमाशों ने एक छात्रा को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. गंभीर रूप से घायल युवती को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा रेलवे फाटक संख्या 50 सी के ओएचई पोल संख्या 31/12 के पास की है. पीड़िता बेगूसराय जिले की रहने वाली है.

ये भी पढ़ें: छात्रा से छेड़खानी के आरोप में मास्टर जी की पिटाई, बचाने पहुंची पुलिस पर भी हमला

छात्रा को चलती ट्रेन से फेंका:बताया जाता है कि बेगूसराय की रहने वाली पीड़िता छात्रा मुजफ्फरपुर स्थित एक कॉलेज में एएनएम की पढ़ाई कर रही है. वह जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन से बरौनी स्थित अपने घर जाने के लिए निकली थी. ट्रेन में कुछ मनचले उसके साथ छेड़खानी कर रहे थे. उसने जब उसका विरोध किया तो बदमाशों ने छात्रा को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया (criminals threw girl down from moving train). उसके सिर, पैर और हाथ में गंभीर चोटें आई है.

पीड़िता रेलवे अस्पताल में भर्ती: स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित छात्रा को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के पुलिस निरीक्षक एनके सिन्हा अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी छात्रा के परिजनों को दे दी गई है. हालांकि उन्होंने कहा कि छात्रा को किसी ने ट्रेन से नीचे फेंक दिया या उसने खुद चलती ट्रेन से छलांग लगाई, इसकी जांच की जा रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details